लता मंगेशकर जी की आवाज़ जिसे हम बीते 60 सालों से सुनते आ रहे हैं, उन्होंने उसी सुरीली आवाज़ में विनम्रता से अपने 92वें जन्मदिन के उपरान्त अपने चाहने वालों को धन्यवाद किया.
?s=20
लता मंगेशकर जी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, ख़त, टेलीफोन आदि हर संभव तरीके से न सिर्फ वयस्कों और बुजुर्गों ने, बल्कि नई पीढ़ी के असंख्य बच्चों ने भी उनको जन्मदिन पर बधाई प्रेषित की जिसे पाकर वह धन्य हैं और उनकी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि वह जबतक हो सके खुशियाँ बाँट सकें.
आपको बताते चलें कि लता मंगेशकर जी के जन्मदिन से दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया था और मायापुरी मैगज़ीन ने वह कॉल अक्षरश अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत भी की थी.
वह कॉल आप आल इंडिया रेडियो के ख़ास कार्यक्रम मन की बात में भी सुन सकते हैं.
लता जी की आवाज़ में 26 साल पुराना गीत भी हाल ही में रिलीज़ किया गया है. गीत का नाम है ‘ठीक नहीं लगता’ और इसे विशाल भारद्वाज ने कम्पोज़ किया है व श्री गुलज़ार साहब ने कलमबद्ध करने की ज़िम्मेदारी निभाई है.