कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में फिल्मी जगत सभी लोगों के लिए एक बड़ा त्यौहार हैं. इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कलाकारों ने रेड कार्पेट पर अपना जल्वा दिखाया. इस फेस्टिवल ने इंडिया की चार फिल्मो को भी चुना गया. साथ ही इंडिया की कुछ मशहूर एक्टर और एक्ट्रेस को भी रेड कार्पेट पर अपना प्रदशन करने का मौका मिला.
इंडियन सिनेमा से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर सारा अली खान (Sara Ali Khan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), ईशा गुप्ता (Esha Gupta) जैसी कई ऐक्ट्रेसेस शामिल हुई. इन एक्ट्रेस ने इस फेस्टिवल के दौरान जो भी कपड़े पहने उनको लेकर भी लोगो ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. जिसमें कुछ लोगों को एक्ट्रेस के कपड़े काफी पसंद आए.
इस सभी प्रतिक्रियाओं के बीच एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) जो कि कई सालों तक इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन चुकी हैं. लेकिन इस बार उन्हें इस फेस्टिवल मे भाग लेने का मौका नही मिल पाया. नंदिता दास ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म फेस्टिवल के मयाने समझाने की कोशिश की है. जिसमें उन्होंने तंज भी कसा की यह एक फिल्मों का फेस्टिवल है ना कि कपड़ो का.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कान्स फिल्म फेस्टिवल की अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए एक बड़ा नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि. 'अचानक कान की कमी खल रही है दुख की बात है कि कभी-कभी लोग यह भूल जाते हैं कि यह कपड़ों का नहीं फिल्मों का त्योहार है यह देखते हुए कि मैं आपको वे अद्भुत फिल्में नहीं दिखा सकता जो मैंने देखीं या जो बातचीत मैंने की थी या आपको उस समय में वापस ले जा सकता हूं जब मंटो का प्रीमियर वहां हुआ था. कान में वर्षों के दौरान की कुछ छवियां यहां दी गई हैं. और केवल साड़ियों में ही 'कांस में साड़ी पहनने वाली हस्तियों' के बारे में काफी चर्चा होती है. वैसे यह निश्चित रूप से मेरा पहनावा है. सरल, सुरुचिपूर्ण और भारतीय. कम से कम उधम मचाना - इसमें प्रवेश करना और इससे बाहर निकलना आसान है
हर तस्वीर के पीछे एक दिलचस्प कहानी है लेकिन शेयर करने के लिए बहुत लंबी है. इसलिए आप जो तस्वीरें देखते हैं, उनसे बेझिझक अपनी कहानी बनाएं. और अंदाजा लगाइए कि वे किस साल कि हैं - 2005, 2013, 2016-2018!
नंदिता दास की पोस्ट देखते ही देखते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गइ. नेटिजन्स एक्ट्रेस के इस पोस्ट की तारिफ कर रहे हैं. सबका मानना है कि एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने सही बात बोली है. जिसपर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “वह फेस्टिवल की आलोचना नहीं कर रही हैं, वह हमारी और मीडिया की आलोचना कर रही हैं. वह कह रही हैं कि हमें वहां जाने वाली अपनी फिल्मों के बारे में परवाह न करके वहां पहुंचे सेलिब्रिटीज के फैशन की परवाह में लगे हैं.' इसके साथ ही यूजर्स ने नंदिता के लुक की भी तारीफ कि और कहा कि “आप इंडिया की रिप्रेजेटेटिव हैं.-गौरवान्वित, विशिष्ट” ऐसे बहुत से कमेंट्स कर नंदिता दास की तारिफ की.