/mayapuri/media/post_banners/080c2e313a83bfb123ec00e16aba0e3e1e5950d167ccff3e191d654057dfd7a7.jpg)
बिग बॉस हाउस में कल के एपिसोड में करवा चौथ सेलिब्रेट किया गया. रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला प्यार के रंगों में रंग गए.
/mayapuri/media/post_attachments/33414ea37965e7b0aa3a87578b2433aa27d73352e0a4f243fb3465a7149b1fab.jpg)
दरअसल रुबीना ने अपने पति अभिनव के लिए करवा चौथ का व्रत किया और उपवास के सारे नियमों का पालन किया. इस खास मौके पर अभिनव ने भी उन्हें सबसे बड़ा तोहफा भी दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/a68121f29230ed80944ee4496de380941d9240a217f3f059f3ca50c0f5446c77.jpg)
बता दें कि रुबीना रेड जोन में थी. अभिनव शुक्ला ने प्रतिनिधि वाला टास्क जीतकर रुबीना को सुरक्षित कर लिया. ये रुबीना के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट रहा.
बिग बॉस ने रुबीना को करवा चौथ मनाने के लिए उसकी जरूरत की सभी चीजें देकर हैरान कर दिया. वे बहुत खुश हुई. तो वहीं अभिनव ने रुबीना साथ दीया भी डिजाइन किया.
/mayapuri/media/post_attachments/c46bac609cc3b162f732358bd89bb6ca390612391de241c39f246a0664add988.jpg)
जब रुबीना ने अपना उपवास तोड़ा, तो उन्होंने अभिनव के साथ हमेशा साथ रहने का वादा किया. इस खास मौके पर सभी घरवालों ने मस्ती की. जैस्मिन ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा, 'दूधो नाहओ, पूतों फलो!
/mayapuri/media/post_attachments/fe9cb840e5cbc75d499ac764d4c28523637d5b69dbd602ea6ee2c517bf81b55f.jpg)
तो इधर पवित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन के बीच एली गोनी को लेकर बहस हुई. दरअसल एली गोनी को पवित्रा भी दोस्त मानती है. बता दें कि एली बिग बॉस हाउस में क्वारंटाइन है. और उनसे अन्य सदस्य फोन के माध्यम से बात कर सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/07908cdd28708b8e32ddb41da0d4218c757716b55e73106f7dcebe9424561d08.jpg)
तो वहीं पवित्रा ने कैप्टेन्सी टास्क के बारे में एली से बात कर रही थी. और उन्हें बात करते देखकर जैस्मिन ने बिना वजह पवित्रा को खरी-खोटी सुना दी. इसी कहासुनी में जैस्मिन ने उन्हें नॉनसेंस भी कह दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/364a3c21c99f73d40a954d6844426bdf500e31992ec4ad12805fcf3b7b271e9f.jpg)
रेड जोन के सदस्य रुबीना, शार्दुल और नैना की ओर से , ग्रीन जोन के सदस्य अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया और निक्की तंबोली ने उनका प्रतिनिधि बनकर टास्क खेला.
/mayapuri/media/post_attachments/134514f7d88a9ba7beed7271f90f069daa9ab217b0f47e3495af9f11de8600f7.jpg)
अभिनव ने इस टास्क कोे जीता, जिसे रुबीना ने ख़ुशी से 'सबसे बड़ा गिफ्ट' का इसे नाम दिया. और रुबीना ग्रीन जोन में शिफ्ट हो गईं. इस शोे के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि घर से इस बार कौन-सा सदस्य बेघर होता है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)