Advertisment

"मैं सुपर किंग डॉन हूं' को मुंबई में मिली भारी सफलता

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"मैं सुपर किंग डॉन हूं' को मुंबई में मिली भारी सफलता

पिछले शुक्रवार को अविनाश फिल्म प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म 'मैं सुपर किंग डॉन हूं' का मुंबई और गुजरातमें भव्य प्रदर्शन हुआl पहले सप्ताह मुंबई व गुजरात में भारी सफलता के बाद अब दूसरे सप्ताह में यह फिल्म मुंबई के साथ बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रदर्शित की जा रही हैl

Advertisment

कहानी माफिया डॉन के आतंक से शहर को भय मुक्त कराने की हैl पूरे शहर में माफिया डॉन (एस डी गौतम) का आतंक फैला हैl दो जांबाज पुलिस ऑफिसर (प्रमोद प्रेमी और पवन कुमार) शहर में आते हैं और अपने मिशन में लग जाते हैंl यही उनको दो लड़कियां (तनुश्री चटर्जी और श्रेया मिश्रा) मिलती हैं और आपस में प्यार हो जाता हैl दोनों अपनी प्रेमिकाओं के साथ नाचते - गाते माफिया डान का बैंड बजा देते हैं और शहर से आतंक का नामोनिशान मिट जाता हैl

फिल्म के कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, तनुश्री चटर्जी,  पवन कुमार, श्रेया मिश्रा, संजय पांडे, डॉ एसडी गौतम,  अयाज खान अनूप अरोड़ा हीरा यादव ललिता पंडित डॉ रंजीत डॉ रघुवीर राजन,  डॉ रघुवीर रंजन आरके पुरी अनुष्का अखिलेश कुमार जयसवाल आदि। कहानी एसडी गौतम और संजय महतो की है तथा संगीत दिया है अनुज तिवारी- अशोक राव ने।  इस फिल्म में गाने लिखे हैं प्यारेलाल यादव आजाद सिंह, श्याम जी श्याम, अमित राज, सरोज सरगम और रामजीत शिल्पी नेl  फिल्म के गाने मधुर और कर्ण प्रिय हैंl कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदरशी ने  कलाकारों से बहुत बढ़िया काम लिया हैl हीरालाल यादव का एक्शन जोरदार है।

दिलीप जॉन ने निर्देशन मे भोजपुरी एक्शन फिल्म 'मैं सुपर किंग डॉन हूं' की सिनेमैटोग्राफी जगमिंदर हुंडल ने किया हैl इस फिल्म का निर्माण अविनाश फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैl यह एक एक्शन फिल्म हैंl 'मैं सुपर किंग डॉन हूँ' 'फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ. डी. एस. गौतमl सह निर्मात्री हैं शारदा देवी।

यह फ़िल्म आम भोजपुरी फिल्मों से हटकर बनी है। फ़िल्म एकबार देखी जा सकती है।

"मैं सुपर किंग डॉन हूं मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
"मैं सुपर किंग डॉन हूं अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
"मैं सुपर किंग डॉन हूं आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories