Advertisment

मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को हो रही है प्रदर्शित

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को हो रही है प्रदर्शित

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेशारीलाल यादव और नवाोदित बाला मुनमुन घोष को लेकर बनी मिथिला टाकिज की भोजपुरी फिल्म मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को प्रर्दशित होने जारही है। यह फिल्म बिहार और यूपी में एक साथ रिलीज हो रही है। आपको बतादें कि मिथिला टाकिज की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस जाने माने बैनर से अबतक भोजपुरी फिल्म डकैत, राखेला शान भोजपुरिया जवान, हम हई लुटेरे, गुंडई राज, इज्जत और जानलेबू काहो जैसी कामयाब फिल्म बनायी गयी हैं जिन्हे दर्शकों ने खुब पसंद किया है। भोजपुरी फिल्म  मेरी जंग मेरा फैसला में भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के अपोजिट बंगालीबाला मुनमुन घोष को लांच किया जारहा है। साथ में होंगे अवधेश मिश्रा, सुबोध सेठ, देव सिंह, संजय वर्मा, मनीष चतुवेर्दी, दिलीप सिंहा, माया यादव,पलक तिवारी, आकांक्षा दूबे, अनिता रावत, पप्पू यादव और रोहित सिंह मटरू। इस फिल्म की कथा , पटकथा और संवाद तैयार किया है एस.के. चौहान ने जबकि संगीत दिया है मधुकर आनंद ने। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं इकबाल सुलेमान तथा कैमरामैन हैं प्रिंस ।  इस फिल्म के निमार्ता हैं मनोज कुमार चौधरी जबकि इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं जाने माने निर्देशक  राजू।  आदिशक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत  इस फिल्म में यूट्यूब की सनसनी चांदनी सिंह का एक आयटम नंबर भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म को लेकर मनोेज कुमार चौधरी और निर्देशक राजू काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। वह कहते हैं यह फिल्म मिथिला टाकिज की दुसरी फिल्मों की तरह ही दर्शकों का मनोेरंजन करेगी।

मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को हो रही है प्रदर्शित मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को हो रही है प्रदर्शित अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
मेरी जंग मेरा फैसला १५ नवंबर को हो रही है प्रदर्शित आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories