मंत्रमुग्ध कर देगी महाकालेश्वर मंदिर में हुई श्रावण मास की ये पहली आरती

New Update
मंत्रमुग्ध कर देगी महाकालेश्वर मंदिर में हुई श्रावण मास की ये पहली आरती

कल यानी 26 जुलाई 2021 को श्रावण मास का पहला सोमवार था. यूं तो हर सोमवार ही शिव भक्त भोलेनाथ की पूजा करते हैं, उन्हें प्रसन्न करते हैं पर सावन का पहला सोमवार बहुत महत्व रखता है। भोलेनाथ के यूं तो विश्व भर में बहुत मंदिर हैं, लाखों शिवलिंग इस पृथ्वी पर विराजमान है लेकिन उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता ही अलग है। आइए सबसे पहले आपको महकलेशवर मंदिर में सोमवार को हुई प्रथम आरती के दर्शन कराते हैं।

महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता

उज्जैन मध्यप्रदेश में स्थित महाकालेश्वर मंदिर भारत में स्थापित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। लेकिन इसकी मान्यता बाकी सबसे बहुत ज़्यादा है। लेकिन इसके पीछे की कहानी क्या है ये, हम आपको बताते हैं। कहते हैं जब सृष्टि का निर्माण हुआ था तब सूर्य की बारह किरणें पृथ्वी पर सबसे पहले गिरी थी। इसीलिए महाकालेश्वर मंदिर की मान्यता बाकी हर मंदिर से बहुत ज्यादा है।

एक समय ऐसा था कि मध्यप्रदेश पर राज करने वाला कोई भी राजा अगर उज्जैन एक रात के लिए रुक जाए तो उसका राजपाट नष्ट हो जाता था। इस बात से भयभीत होकर महालेश्वर के दर्शनाथी राजाओं ने रात में उज्जैन रुकना बंद कर दिया। फिर सिंधिया परिवार ने सदियों पहले एक महल बनवाया और उसमें शिव जी का भव्य मंदिर बनाया। शिवलिंग स्थापित किया और उस महल में राजाओं के राजा महाकालेश्वर से रहने की आज्ञा चाही। तबसे सिंधिया परिवार वहाँ बसा हुआ है।

लेकिन एक मजेदार बात भी जानते चलिए, आज के मॉडर्न कहलाये जाने वाले युग में, 21वीं सदी के दूसरे दशक में भी भारत के प्रधानमंत्री रात में उज्जैन नहीं रुकते।

बॉलीवुड में भगवान शिव के चाहने वाले

publive-image

यूं तो बॉलीवुड सेक्यलरिज़म से चलता है लेकिन धार्मिक भावना से ओत-प्रोत सिलेब्रिटीज़ की भी कमी नहीं है। सुपरस्टार  अजय देवगन का नाम इन सारे भक्तों में सबसे ऊपर है। अजय ने अपनी पीठ पर भोले के त्रिशूल का टैटू भी करवाया हुआ है। वह महाकालेश्वर मंदिर को भी बहुत मानते हैं।
अजय के बाद रैप सिंगर बादशाह, रफ्तार, सूफी गायक कैलाश खेर, आदि भी भोले के भक्त हैं।

मोस्ट वांटेड क्रिमिनल विकास दुबे भी अपनी मुश्किलें दूर करने के लिए महाकालेश्वर मंदिर ही गया था और मज़ा देखिए, बाबा महाकाल ने उसे उसी दिन सारी चिंताओं से मुक्ति दिला दी थी।

कहती हैं सावन के इस महीने में दिन में कम से कम एक माला (108 बार) ॐ नमः शिवाय का जाप करने से सुखद फल प्राप्त होता है।

देखिए महाकालेश्वर मंदिर की तस्वीरें व आरती की वीडियो

publive-image

Latest Stories