Gumraah movie review: Aditya Roy Kapur की Gumrah का नहीं चला कोई जादू

| 07-04-2023 11:25 AM 88

Gumrah Movie Review: आदित्य रॉय कपूर स्टारर गुमराह(gumrah) मूवी सिनेमा में लग चुकी है आइये जानते हैं गुमराह मूवी का रिव्यु

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर स्टारर मूवी गुमराह हाल ही में रिलीज़ हुई है.यह  मूवी वर्धन केतकर(Vardhan Ketkar) ने डायरेक्ट किया है .एक इंटरव्यू में वर्धन केतकर अपनी मूवी के बारे में बताते हैं कि यह कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस तरह की घटनाएं बाहर देशो में काफी होती रहती है.जिसमे यूके, जर्मनी, अमेरिका, मलेशिया जैसे नामों को उन्होंने शामिल किया है.आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर (mrunal thakur)  की यह पहली मूवी साथ में है.

सच्ची घटनाओं पर आधारित है गुमराह: वर्धन केतकर

मूवी एक मर्डर केस पर आधारित है. आदित्य रॉय कपूर ने पहली बार मूवी में डबल किरदार किए हैं. मुख्य रूप से उन्होंने एक संदिग्ध का रोल किया है. पूरी फिल्म एक मिस्ट्री की तरह आगे बढती है.फिल्म शुरू में काफी रोमांचक लगती है. लेकिन जैसे जैसे मूवी आगे बढती है दर्शको को समझना आसान हो जाता है की यह किस तरफ आगे बढ़ रही है. कहानी शुरू में यह समझ आती की कहानी में दो किरदार हैं लेकिन लगते एक जैसे हैं. कहानी में ज्यादा संदिग्धता तब आती है जब पुलिस मर्डर के लिए एक जैसे दिखने वाले दो एक जैसे लोग हैं.पूरी कहानी में पुलिस को समझ नहीं आता है की दो एक जैसे दिखने वाले लोगो में से आखिर मर्डर किया किसने है.

आदित्य रॉय कपूर ने पहले बार किए हैं डबल रोल

यह कहानी एक युवा के बारे में हैं जो एक तकनीकि विशेषज्ञ है.यह केस पुलिस द्वारा मृणाल ठाकुर को दिया जाता है. कहानी में उनका नाम शिवानी ठाकुर है.एसीपी धीरेन यादव का रोल इस मूवी में रोनित रॉय ने किया है.मृणाल ठाकुर जो कि शिवानी ठाकुर है.उन्होंने इससे पहले काफी केस हल किए है.इसलिए एसीपी यादव यह केस उनको देते है. जिससे केस जल्द हल हो सके. 

आदित्य रॉय कपूर ने इस कहानी में दो रोल किए हैं.उनके एक किरदार का नाम अर्जुन सहगल है और दुसरे किरदार का रोंनी है.मूवी के दौरान ऐसा लगता है की धीरेन यादव और अर्जुन सहगल के बीच पहले से कुछ दुश्मनी है. इस दुश्मनी में वह पहले से ही अर्जुन सहगल को दोषी मान चुके हैं.  कहानी में  आगे रोंनी को पुलिस गिरफ्उतार करती है. रोंनी का किरदार आदित्नय रॉय कपूर ने किया है.आगे कहानी में पुलिस शिवानी और धीरेन को असली कातिल का पता लगाना होता है.

गुमराह है थडम मूवी का रीमेक

गुमराह तमिल मूवी थडम (Thadam) का रीमेक है. जिसमे अर्जुन विजय(arjun vijay) ने डबल रोल किया है. मूवी की शरुआत काफी आकर्षक रूप से होती है. लेकिन कुछ ही देर बाद अर्जुन की जिंदगी से जुड़ी कहानी दिखाई जाती है. धीरे धीरे कहानी में बताया जाता है की किस तरह अर्जुन और सूरज मर्डर की रात घटनास्थल पर पहुचे. कहानी में सिर्फ मिस्ट्री ही नहीं रोमांस का भी तड़का है. मूवी में जान्हवी और वेदिका का रोमांस दिखाया गया. दूसरी ओर फिल्म में सूरज अपने दोस्त के साथ चोरी करने जाता है लेकिन कामयाब नहीं रहता है. विजय के साथ उनके दोस्त का किरदार दीपक कालरा(Deepak Kalra) ने किया है. 

आदित्य रॉय कपूर ने गुमराह मूवी अपनी अदायगी से सँभालने की कोशिश की है.कहानी को जरुरत से ज्यादा बढाने के लिए कुछ एक्शन सीन्स फिल्माए गए हैं.मूवी के बीच आदित्य रॉय कपूर द्वारा कुछ कॉमेडी करने की कोशिश भी की गई है.फिल्म जब शुरू होती है ऐसा लगता है की कुछ अलग होगा. लेकिन कुछ ही देर में यह मूवी एक आम मूवी की तरह लगने लगती है. आगे दर्शक आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं की आगे कहानी में क्या होगा. लेकिन दर्शक जिस उम्मीद से यह मूवी देखने आते हैं. उनको काफी निराशा होगी. कुछ नया देखने के इच्छुक दर्शकों को यह मूवी पैसा वसूल नहीं लगेगी.