Advertisment

गलवान वैली में 20 जवानों की शहादत से दुखी एक्टर करणवीर बोहरा ने किया चीन के माल का बहिष्कार..टिक टॉक किया डिलीट

author-image
By Pooja Chowdhary
गलवान वैली में 20 जवानों की शहादत से दुखी एक्टर करणवीर बोहरा ने किया चीन के माल का बहिष्कार..टिक टॉक किया डिलीट
New Update

एक्टर करणवीर बोहरा ने चीनी प्रोडक्ट्स का किया बहिष्कार

गलवान वैली में भारत और चीन के सैनिकों में विवाद बढ़ा और देखते ही देखते हमारे 20 जवान शहीद हो गए। नतीजा अब देश में ड्रैगन की इस नापाक हरकत के खिलाफ रोष है और लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ चीनी सामान के बहिष्कार की मांग भी उठा रहे हैं। वहीं एक्टर करणवीर बोहरा ने इसमें पहल करते हुए ना केवल चीनी प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात कही है बल्कि उन्होने अपने फोन से टिक टॉक को भी डिलीट कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

करणवीर बोहरा ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी है। उन्होने एक पोस्ट शेयर की और लिखा 'मैं जानता हूं घर बैठे मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, लेकिन मेरा दिल उन जवानों को देखकर रोता है जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी। उनके परिवारों के लिए दुख होता है। भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए। अब मैं सबसे पहला काम जो कर रहा हूं वह है टिकटॉप ऐप को डिलीट करना। डिलीट का बटन दबा रहा हूं।'

साथ ही उन्होने शहीदों और उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं। कैप्शन में उन्होने ये भी लिखा -  ‘अब एक-एक करके 'मेड इन चाइना' माल से खुद को अलग कर रहा हूं। शुरुआत TikTok से। थैंक्यू TikTok India तुमने मुझे बहुत प्यार दिया, लेकिन यह बहुत जरूरी था। जय हिंद।'

क्या हुआ गलवान वैली में

यूं तो भारत और चीन के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। लेकिन 15 जून की रात को ये विवाद एक हिंसक झड़क में तब्दील हो गया। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के सैनिक पत्थर और कांटे लगे डंडों से लड़े। और अब इसके लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन को सीधे सीधे जिम्मेदार ठहराया है। विदेश मंत्रालय ने कहा - गलवान वैली में जो भी कुछ हुआ उसके लिए चीन ही ज़िम्मेदार है। और यह कदम सोच समझकर उठाया गया है। वहीं जवानों की शहादत पर सिर्फ करणवीर बोहरा ही नहीं बल्कि देश का हर नागरिक दुख जता रहा है।

और पढ़ेंः गलवान वैली में भारतीय सेना के सपोर्ट में आए सिद्धार्थ शुक्ला, कहा – आपका बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ

#Entertainment News #Karanvir Bohra #mayapuri #Television news #Mayapuri Magazine #मायापुरी #India China Face Off #India China War #Galwan Valley #India China #Indian Army #गलवान वैली #India China Border #India China Conflicts #Karanvir Bohra boycott Chinese goods #Karanvir Bohra did Tik Tok delete #Karanvir Bohra paid tribute to the martyrs #करणवीर बोहरा ने चीन के सामान का किया बायकॉट #करणवीर बोहरा ने टिक टॉक किया डिलीट #करणवीर बोहरा ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि #गलवान वैली में भारत चीन की झड़प
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe