Advertisment

अलादीन शो से आशी सिंह ने यासमीन के रूप में शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

author-image
By Sangya Singh
New Update
अलादीन शो से आशी सिंह ने यासमीन के रूप में शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

अलादीन से आशी सिंह ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

टीवी शो अलादीन: नाम तो सुना होगा दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर है। शो में सिद्धार्थ निगम अलादीन का रोल निभा रहे हैं। वहीं, शो में यासमीन का रोल निभाने वाली अवनीत कौर ने कुछ दिनों पहले ही ये शो छोड़ दिया था। अब अलादीन शो में अवनीत कौर की जगह आशी सिंह यासमीन का रोल निभाएंगी। हाल ही में आशी सिंह ने इंस्टाग्राम पर यास्मिन के रोल में अपने फर्स्ट लुक की फोटो शेयर की है। अलादीन में आशी सिंह का यासमीन वाला लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Advertisment

13 जुलाई से शो के नए एपिसोड शुरू हो चुके हैं

यासमीन के लुक में आशी सिंह बिलकुल प्रिंसेस की जैसी दिख रही हैं। उन्होंने पीच कलर का आउटफिट पहना हुआ है। फोटो में उनके साथ अलादीन के रोल में सिद्धार्थ निगम भी नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ के पीछे खड़ी होकर आशी उन्हें देख रही हैं। अलादीन के यासमीन वाले लुक में आशी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए आशी ने लिखा- मैं शो अलादीन से यास्मिन के किरदार में अपने फर्स्ट लुक की फोटो शेयर कर काफी एक्साइडेट हूं। सिद्धार्थ निगम और पूरी अलादीन की टीम ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। सोनी सब पर ये शो सोमवार-शुक्रवार रात 9 बजे देखें। आशी ने ये भी बताया कि 13 जुलाई से नए एपिसोड शुरू हो चुके हैं।

आशी सिंह ने एक इंटरव्यू में अवनीत कौर को रिप्लेस करने पर कहा था- अभी भी मैं सोच रही हूं कि लोग कैसे रिएक्ट करेंगे, मुझे अपनाएंगे या नहीं अपनाएंगे। ये सारी चीजें हैं मेरे दिमाग में, लेकिन अब मैं तैयार हो चुकी हूं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश और मेहनत कर रही हूं इस किरदार को न्याय देने की। लोगों को मेरा काम अच्छा लगे इसलिए काफी मेहनत कर रही हूं अपनी बॉडी लैंग्वेज पर, अपने बात करने के रवैया पर, अब देखते हैं।

ये भी पढ़ें- जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं ईशा देओल, इस टीवी शो में आएंगी नजर

Advertisment
Latest Stories