/mayapuri/media/post_banners/7a69cf562a89a39299afd2707fc381be8a50206b0af645f5dec65672f91725a2.jpg)
दो दिन बाद ही करवा चौथ आने वाला है और अभिनेत्री नीलू वाघेला, जो वर्तमान में दंगल टीवी के 'ऐ मेरे हमसफ़र' में दिखाई दे रही हैं, इस त्यौहार को वो उत्साहपूर्वक मनाती हैं। वह मानती हैं कि यह एकमात्र त्यौहार है जो एक पति और पत्नी के बीच प्रेम का प्रतीक है।
अपने पहले करवा चौथ के अनुभव को साझा करते हुए वह याद करती हुए कहा कि “मैंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी… मैं लगभग 19-20 की थी और तब इसके महत्व को नहीं समझती थी, हालाँकि, मैं पहली बार करवा चौथ मनाने को लेकर बहुत उत्साहित थी। मैं इतनी उत्साहित थी कि मतलब मुझे भूख भी नहीं लगी और यह भी महसूस नहीं हुआ कि दिन कैसे बीता।
मैंने साड़ी, गहने खरीदे और यहां तक कि मेरे पति ने भी मेरा समर्थन किया क्योंकि उन्हें पता था कि मैं कितनी उत्साहित थी। जैसा कि हमने पूरे दिन का उपवास किया था, मैंने इतने सारे व्यंजन बनाए जैसे कि हम सालों से भूके हो । लेकिन एक बार जब हमने खाना शुरू कर दिया,तो हमने महसूस किया कि हम सब खाना खत्म नहीं कर सकते। ”
वाह, वाकई में नीलू जी के लिए ये यादें बड़ी हसीन होगी ।
नीलू वाघेला को केवल दंगल टीवी के ऐ मेरे मेरे हमसफर पर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:00 बजे और रात 10:30 बजे देखें ।