'ऐ मेरे हमसफ़र' की 'प्रतिभा देवी' ने अपनी पहली करवा चौथ को याद करते हुए कहा....
दो दिन बाद ही करवा चौथ आने वाला है और अभिनेत्री नीलू वाघेला, जो वर्तमान में दंगल टीवी के 'ऐ मेरे हमसफ़र' में दिखाई दे रही हैं, इस त्यौहार को वो उत्साहपूर्वक मनाती हैं। वह मानती हैं कि यह एकमात्र त्यौहार है जो एक पति और पत्नी के बीच प्रेम का प्रतीक है।