/mayapuri/media/post_banners/3662c4f6a32c82bf5afdc00abfa2d9072e39632851c5eb47911a44d0b8b022ca.jpg)
अपने डांसिंग वीडियो के लिए फेमस हुए संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल को कौन नहीं जानता। जल्द ही आप उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो दस का दम में देख सकेंगे। संजीव श्रीवास्तव के वीडियो तो सबने देखे, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि उनकी कहानी क्या है।
/mayapuri/media/post_attachments/82e3f327a371e2f7dba00534cc425ff9ec9c3061dd75731d5fa326b6bdb3979d.jpg)
जब संजीव ने सलमान खान के साथ एपिसोड शूट किया तो उन्होंने सलमान को भी अपनी धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया। दोनों ने सिग्नेचर डांस स्टेप भी किया। फेमस डांस मूव्स के अलावा, सलमान यह जानने को उत्सुक दिखे कि संजीव श्रीवास्तव की वास्तविक कहानी क्या है। उन्होंने यह जानने की जिज्ञासा दिखाई कि किस तरह वीडियो वायरल हुआ और जब पूरा देश संजीव श्रीवास्तव को जान गया तब उन्हें क्या महसूस हुआ।
/mayapuri/media/post_attachments/46ff7f4252e602b96d4b6d7b4dd803fb8585e6ee2408205a055a0b0531ef6174.jpg)
उन्हें लोग डब्बू अंकल के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल उनका छोटा भाई दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन एक्सीडेंट में मारा गया। इस स्थिति ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। उनकी मां बहुत ज्यादा ट्रॉमा में चली गई। इस घटना के बाद से मां ने कभी घर नहीं छोड़ा और यहां तक कि मुस्कराई भी नहीं है। उन्होंने रिश्तेदारों और पास-पड़ोसियों से मिलना-जुलना भी छोड़ दिया। जब उन्होंने घर में चहल-पहल सुनी तो पहली बार वे नीचे उतरी। सिर्फ यह जानने के लिए घर में अचानक क्या हो गया है। संजीव का वीडियो देखने के बाद वह मुस्कराई और यह वाकई में लंबे समय बाद था कि वह मुस्कराई थी। संजीव ने अपनी मां को ऐसे हंसते देखा तो नाचने लगे और उन्हें लगा कि वे सातवें आसमान पर हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/045db070af4da5aecb368bcef1d3135d8b09a9800aed1a6bc1dceb87e2d2568d.jpg)
संजीव ने कहा, “मैं इस वीडियो के लिए किसी से भी पैसे नहीं चाहता। मैं खुश हूं कि लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। मैं आभारी हूं कि लोगों ने वीडियो को इतना पसंद किया। वीडियो को मिले रेस्पांस की वजह से ही मां पहली मंजिल से नीचे आई और उन्होंने वीडियो देखा। वह इतने लंबे अरसे बाद मुस्कराई। मैं उनका मुस्कराता चेहरा देखने को तरस गया था। मैं खुश हूं कि उनकी मुस्कान लौट आई है और इस घटना ने कहीं न कहीं उन्हें मेरे छोटे भाई के असामयिक निधन से उबरने में मदद की।”
/mayapuri/media/post_attachments/ad1ffd4c7c04c2a8954c8ded87de76f850e7d4b5a6e2cc76383241a33f351513.jpg)