'दस का दम' के सेट पर सलमान के साथ थिरके डांसिंग अंकल डब्बू जी
अपने डांसिंग वीडियो के लिए फेमस हुए संजीव श्रीवास्तव यानी डब्बू अंकल को कौन नहीं जानता। जल्द ही आप उन्हें सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो दस का दम में देख सकेंगे। संजीव श्रीवास्तव के वीडियो तो सबने देखे, लेकिन कोई यह नहीं जानता कि उनकी कहानी क्या है।