दीपिका चिखलिया के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर मांगा डोनेशन , एक्ट्रेस ने फैंस को किया सावधान By Chhaya Sharma 20 May 2020 | एडिट 20 May 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट पर डोनेशन की मांग, 'सीता' ने फैंस को किया आगाह जब से लॉकडाउन में दूरदर्शन पर 'रामायण' दोबारा प्रसारित हुई है तब से सीरियल का हर एक्टर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। फैन्स के बीच इनकी पॉप्युलैरिटी दोगुनी हो गई है। यूट्यूब से लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर फैन्स इन सितारों को फॉलो कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जितनी तेजी से 'रामायण' के स्टार्स के फॉलोअर्स बढ़े, उतनी ही तेजी से उनके फेक अकाउंट्स भी बढ़ रहे हैं। 'राम' अरुण गोविल से लेकर 'सीता' दीपिका चिखलिया, 'लक्ष्मण' सुनील लहरी और यहां तक कि रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी के नाम पर दर्जनों फेक अकाउंट्स बना दिए गए हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब दीपिका चिखलिया के नाम पर बने फेक अकाउंट के जरिए डोनेशन मांगा जाने लगा। फैंस को दी फेक अकाउंट की जानकारी Source - Twitter वैसे तो दीपिका चिखलिया के नाम पर भी सोशल मीडिया पर कई सारे फेक अकाउंट चल रहे हैं , लेकिन दीपिका की परेशानी की जो असली वजह है, वो ये है कि उनके नाम पर डोनेशन का फ्रॉड किया जा रहा है। इस बात से आहत दीपिका ने अपने फैन्स को इस फेक अकाउंट से दूर रहने को कहा है। दीपिका चिखलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फेक सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने अपने फैंस को आगाह किया है कि वह इनसे बचकर रहें। दीपिका चिखलिया ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है वह किसी इंस्टाग्राम अकाउंट का है। फेक अकाउंट बनाकर मांग रहा है डोनेशन Source - Twitter दीपिका चिखलिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इंस्टाग्राम पर यह एक फेक अकाउंट है जो डोनेशन मांग रहा है। कृपया इससे सावधान रहें'। दीपिका चिखलिया के इस ट्वीट पर उनके चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि दीपिका के इस फेक अकाउंट पर भी फॉलोअर्स की संख्या 5 हजार के करीब है। इस तरह का गलत काम करने वाले लोग इस फेक अकाउंट के जरिए लोगों की फीलिंग्स का जमकर फायदा उठाने में लगे हैं , लेकिन दीपिका के इस कदम से जाहिर है कि उनके फैन्स आगाह हो गए हैं और अब वो इस फेक अकाउंट से दूर रहना ही पसंद करेंगे। दीपिका से पहले सुनील लहरी और अरुण गोविल तक अपने फैन्स को उनके नाम पर बनाए गए फेक अकाउंट्स के प्रति आगाह कर चुके हैं। Source - Instagram अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका चिखलिया जल्द ही सरोजिनी नायडू के जीवन पर बन रही फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका मुख्य किरदार में हैं। फिल्म 'सरोजिनी' का पहला पोस्टर खुद दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। ये भी पढ़ेें– घूमकेतु के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बोले चूड़ियां भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़ #arun govil #ramanand sagar ramayan #sunil lahiri #Deepika Chikhalia #deepika chikhalia fake account news #deepika chikhalia family #deepika chikhalia instagram #deepika chikhalia sarojini naidu #deepika chikhalia twitter #deepika chikhalia upcoming movie #fake account #Ramayan Star cast हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article