अपने करेंट शो 'माँ वैष्णो देवी' में हॉर्स राइडिंग सीक्वेंस करना चाहती हैं इशिता गांगुली

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अपने करेंट शो 'माँ वैष्णो देवी' में हॉर्स राइडिंग सीक्वेंस करना चाहती हैं इशिता गांगुली

स्टार भारत के चर्चित माइथो शो 'जग जननी माँ वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की' शो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाए रहा है। इस शो में माँ काली का किरदार टीवी अदाकारा इशिता गांगुली निभा रही हैं। इशिता गांगुली अपनी रियल लाइफ में एक बेहतरीन हॉर्स राइडर हैं, अपने शो 'माँ वैष्णो देवी' में भी कला को इशिता दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहती हैं।

इशिता गांगुली के अनुसार हॉर्स राइडिंग करने से पहले आपको उनसे दोस्ती करनी पड़ेगी ऐसा करने करने से आपको यह फायदा होगा कि आपका घोडा आपको गिराएगा नहीं। मैंने साल 2017 में हॉर्स राइडिंग करनी शुरू की थी। पहले दिन जब मैं सीखने पहुंची तो मैं बहुत दरी हुई थी लेकिन आज यह हॉबी मेरी फेवरेट हॉबीज़ में से एक है। एक मेरे लिए एक एडिक्शन की तरह है।

इशिता ने आगे बताया कि मैंने इससे पहले कई माइथो शोज़ में हॉर्स राइडिंग की है और मैं अपने हुनर को अपने करेंट शो में भी दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करना कहती हूँ। मैं जब भी अपनी हॉर्स राइडिंग फिल्ड पर पहुँचती हूँ मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है। सबसे पहले मैं उन्हें पहुंचकर उनकी फेवरेट चीजें खिलाती हूँ उसके बाद ही मैं अपनी प्रैक्टिस शुरू करती हूँ। यह लोग भी अब मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।

ऐसे में यह तय हो गया कि हॉर्स राइडिंग इशिता गांगुली की फेवरेट हॉबीज़ में से एक है।

 देखते रहिए 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' -कहानी माता रानी की शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर ।

अपने करेंट शो  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अपने करेंट शो  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
अपने करेंट शो  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories