तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं दिलीप जोशी
लॉकडाऊन के बाद अब टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग की इजाज़त मिल चुकी है। कई शोज़ के नए एपिसोड्स भी टेलीकास्ट किए जा चुके हैं। ऐसे में आपके फेवरेट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की भी वापसी होने जा रही है। शूटिंग शुरु हो चुकी है। और इस सीरियल के अहम किरदार जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी ने कोरोना काल के दौरान शूटिंग के अपने कुछ अनुभव शेयर किए हैं।
मानो हॉस्पिटल में शूटिंग कर रहे हैं - दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने लॉकडाऊन के तुरंत बाद अपने शूटिंग के अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया - “'हमने सेट पर शूटिंग की पूरी प्रक्रिया ही बदल दी है, क्योंकि इस महामारी में कई लोगों के साथ शूट करना संभव नहीं था। हमारे पास बहुत बड़ा टेक्निकल स्टाफ है और उन्हें भी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। वे अपने हाथ सेनिटाइज करते हैं, मास्क पहनते हैं। यहां तक कि जब हमने लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू की थी तो ऐसा लगता था मानो हॉस्पिटल में शूटिंग कर रहे हों। चारों तरफ सेनिटाइजर की काफी महक होती थी और हर किसी ने मास्क पहना हुआ था। हम आश्चर्य में थे कि कॉमेडी कैसे करेंगे।'
शूट के दौरान बरती सावधानियां
जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने आगे कहा - 'हमने अपना काम अच्छे से किया, जिससे काम पर इसका नुकसान न हो और लोग पहले की तरह ही मनोरंजित हो जाएं। हमारे पास काफी स्टार कास्ट हैं, ऐसे में शूट के दौरान सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। यहां तक कि अगर हम कोशिश करें और कुछ कलाकारों के साथ ही काम करें तो भी हमारे स्टार कास्ट के कारण सेट पर काफी लोग हो जाते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि सेट पर हमारे पास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ढेर सारी जगह है। असित भाई, हमारे प्रोड्यूसर ने सेट पर अच्छे इंतजाम किए हैं। उन्होंने हर मीटर पर सेट पर सेनिटाइजर रखवाया है।'