जंगल जंगल बात चली है पता चला है ... कौन है और कहाँ है वो बच्चा जिसने ये गाना गाया By Chhaya Sharma 14 Apr 2020 | एडिट 14 Apr 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर टेलीकॉम कंपनी में काम करता है वो बच्चा जिसने जंगल बुक का टाइटल ट्रैक ... जंगल जंगल बात चली है पता चला है गाया जंगल -जंगल बात चली है पता चला है, अरे चड्ढी पहन के फूल खिला है, फूल खिला है….ये गाना तो आपको याद ही होगा और इसे सुनते ही बचपन की कई यादें भी ताज़ा हो गई होंगी। लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने लोगों के मनोरंजन के लिए 90's के कई सीरियल्स का प्रसारण दोबारा शुरू कर दिया है। अब दूरदर्शन ने बेहद ही पॉपुलर मोगली कार्टून का दोबारा प्रसारण शुरू किया है। और सब अपनी बचपन की यादों को दोबारा जी रहे हैं। पर कभी ये सोचा कि इस फेमस मोगली कार्टून का टाइटल ट्रैक गाना किस बच्चे ने गाया है और वो बच्चा आज कर क्या रहा हैं। तो आपको बता दें , इस गाने को अमोल सहदेव ने गाया था। टेलीकॉम कंपनी में करते हैं काम Source - Scoopwhoop तब नौ साल के रहे अमोल सहदेव अब 33 साल के चुके हैं। तब स्कूल में पढने वाले अमोल अब बड़ी टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं। अमोल उन चंद बच्चों में शामिल थे जिन्होंने गुलजार का लिखा मशहूर गाना ‘जंगल जंगल बात चली है पता चला है’ गाया था। दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल 'द जंगल बुक' के करीब दो दशकों बाद अब जंगल बुक नाम से फिल्म रिलीज हुई है। गुलजार का लिखा गाना आज भी कई लोगों की जुबान पर है। मैं पहली बार किसी स्टूडियो में गया था Source - Worthpoint उस समय को याद करते हुए अमोल बताते हैं, 'मैं पहली बार किसी स्टूडियो में गया था। मैं बच्चा था और गाना गाते समय हुए बहुत डरा हुआ था। रिकॉर्डिंग के समय स्टूडियो में गुलजार साहब, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज भी थे। विशाल भारद्वाज ने कहा कि आंखे बंद करके गाओ। विशाल जी ने मुझे गोद में लिया और गाने का तरीका भी बताया।' 'तब मुझे कुछ भी मालूम नहीं था, सबने मिलकर हमें कविता की तरह गाना याद कराया और मैंने कविता के तौर पर ही गा दिया था। बाद में पता चला कि गाना इतना हिट हो गया।' तब लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं थे Source - Pinterest तब के जमाने में न तो स्मार्टफोन थे, न सोशल मीडिया और न इतने टीवी चैनल। लेकिन अमोल बताते हैं कि बिना किसी पब्लिसिटी के ही वे काफी हिट हो गए थे। स्कूल की बात याद करते हुए अमोल ने बताया, 'मैं स्कूल में भी मशहूर हो गया। जंगल बुक की वजह से ही मुझे हर सुबह स्कूल में राष्ट्रीय गीत गाने के लिए चुना गया था।' अमोल का बेटा पौने दो साल का है। अमोल कहते हैं कि हालांकि वो अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता है लेकिन यू यूट्यूब पर जंगल बुक का गाना सुनते ही वो पापा-पापा करने लगता है। जंगल बुक के रिलीज़ होते ही फ्रेंड रिक्वेस्ट की हो गई भरमार Source - Pinterest अब तक अमोल भले ही कमोबेश गुमनाम रहे हों लेकिन जंगल बुक के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर अचानक वो लोकप्रिय हो गए हैं। अमोल ने बताया कि फेसबुक पर इतनी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई कि उन्हें लगा शायद अकाउंट हैक हो गया। अमोल बतौर बाल कलाकार मुंबई में शो भी करते थे लेकिन गायन को अपना करियर नहीं बना सके। अमोल कहते हैं कि परिवार में पढ़ाई को ही अहमियत दी जाती थी। लेकिन अमोल म्यूजिक से हमेशा जुडे़ रहे और अब चाहते हैं कि अगर मौका मिले तो जरूर गाएंगे। और पढ़ेंः क्या सच में अक्षय कुमार ने भगवान राम को दी गाली ? #Mowgli #The Jungle Book #amol sehdev #doordarshan jungle book #jungle book tittle song #jungle jungle baat chli hai #mowgle - legend of the jungle #The Jungle Book Cartoon #the jungle book movie #the jungle book song हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article