Advertisment

कसौटी जिंदगी की में करण पटेल मिस्टर बजाज की धांसू एंट्री, देखिए वीडियो

author-image
By Sangya Singh
New Update
कसौटी जिंदगी की में करण पटेल मिस्टर बजाज की धांसू एंट्री, देखिए वीडियो

करण पटेल की शो में जबरदस्त एंट्री

एकता कपूर के पॉप्युलर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में मिस्टर बजाज के किरदार में अब करण पटेल नजर आएंगे। हाल ही में करण पटेल के मिस्टर बजाज वाले लुक की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं, अब शो में मिस्टर बजाज की एंट्री का एक वीडियो सामने आया है। करण की मिस्टर बजाज के रूप में शो में धमाकेदार एंट्री होने वाली है। करण पटेल के मिस्टर बजाज के रोल में एंट्री वाला वीडियो खुद एकता कपूर ने शेयर किया है।

एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो

वीडियो में मिस्टर बजाज रेड ब्लेजर, व्हाइट हाईनेक, ब्लैक पैंट, ब्लैक ग्लासेज के साथ जबरदस्त लग रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा- मिस्टर बजाज के साथ हमेशा से ही सब सही होता है। स्वैग लेवल.. पहले की तरह, एटिट्यूड लेवल... पहले की तरह, सॉरी नाम- रिषभ, वो भी पहले की तरह।

पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इसके साथ ही आपको बता दें कि टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लीड एक्टर पार्थ समथान हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में टीम में मौजूद हर सदस्य का कोरोना हुआ है। करण पटेल, आमना शरीफ और शुभावी चौकसे की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है। खबरों के मुताबिक, तीनों ही कोरोना नेगेटिव हैं। इसके अलावा आमना शरीफ, कोमोलिका, शुभावी चौकसे भी सेफ हैं। इनकी भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पूजा बनर्जी, जो शो में पार्थ की बहन का किरदार निभाती है, उनका कहना है कि शो की शूटिंग रुक गई है। प्रोडक्शन हाउस ने हेल्थ ऑफिशियल को बुलाकर हम सभी का कोरोना टेस्ट कराने के लिए बोला है। मैं सेट पर शूटिंग में बिजी थी और अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही हूं।

ये भी पढ़ें- सामने आया कसौटी के मिस्टर बजाज के रोल में करण पटेल का लुक, फोटो वायरल

#Karan Patel Aka Mister Bajaj #Karan Patel Aka Mister Bajaj Entry Video In Kasautii Zindagii Kay #Karan Patel Entry Video In Kasautii Zindagii Kay #Kasautii Zindagii Kay Mister Bajaj Entry Video #Mister Bajaj Aka Karan Patel #Mister Bajaj Entry Video In Show #करण पटेल अक्का मिस्टर बजाज #करण पटेल एंट्री वीडियो कसौटी जिंदगी की #कसौटी जिंदगी की मिस्टर बजाज एंट्री वीडियो #मिस्टर बजाज अक्का करण पटेल #मिस्टर बजाज एंट्री वीडियो शो में
Advertisment
Latest Stories