Advertisment

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी को मेघनाद से युद्ध के दौरान हो गया था इंफेक्शन, शेयर किया इस सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

author-image
By Chhaya Sharma
रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी को मेघनाद से युद्ध के दौरान हो गया था इंफेक्शन, शेयर किया इस सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
New Update

सुनील लहरी ने फिर से शेयर किया 'रामायण' से जुड़ा दिलचस्प किस्सा , बताया - ऐसे हुआ था लक्ष्मण- मेघनाद युद्ध का पूरा सीन शूट

रामानंद सागर की ‘रामायण’ का री-टेलीकास्ट इस समय स्टार प्लस पर किया जा रहा है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी शो से जुड़े कुछ दिलचस्प और मजेदार किस्से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। अब सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मेघनाद से युद्ध को लेकर दिलचस्प किस्सा बताया है।

लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी को मेघनाद से युद्ध के दौरान हो गया था इंफेक्शन, शेयर किया इस सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Source - Imbd

अभिनेता सुनील लहरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने मेघनाद युद्ध के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उस सीन को शूट करने के बाद उनके शरीर पर इंफेक्शन हो गया था। जिसके बाद उन्हें लोशन लगाना पड़ा था। इस सीन को शूट करने के दौरान सुनील लहरी ने अपने कॉस्टयूम की विग भी खराब कर दी थी।

सुनील लहरी ने वीडियो में कहा, 'पिछले एपिसोड में आपने लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध देखा होगा। इसमें मेघनाद बार-बार गायब हो जाते हैं और लक्ष्मण उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर बाण मारते हैं। इस सीन में लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था जो कि सामान्य रूप से संभव नहीं था तो इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई जिस पर मुझे खड़ा करके घुमाया गया था।'

मेरे पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए थे

?

सुनील लहरी आगे कहते हैं, 'शक्ति का जो शॉट था वह पूरी तरह स्पेशल इफेक्ट था जिसे टेबल पर किया गया था। उस समय तक इतनी तकनीक आ गई थी जिससे हमारे लिए यह सीन करना आसान हो गया था। शक्ति लगने के बाद जब लक्ष्मण जमीन पर गिरते हैं तो मैंने बहुत कोशिश की थी कि विग रेत में खराब नहीं हो लेकिन मैं नहीं बचा सका। विग खराब हो गया जिसके बाद उसे मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा वह उसे साफ करके लाया जिसमें वक्त लगा।'

वीडियो में अपनी बात को पूरा करते हुए सुनील लहरी ने कहा, 'हनुमान ने जब मुझे जमीन से पूरा उठाया था उन्होंने सच में उठाया था। जब मैं राम की गोद में बेहोश हालत में लेटे हुए था तो उस वक्त पता नहीं अचानक क्या हुआ कि मेरे पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए और खुजली होने लगी।' सुनील ने बताया कि शायद यह रेत का रिएक्शन रहा होगा, जो रेत में खुले बदन होने के चलते शायद हो गया था।'

ये भी पढ़ें– सुशांत सुसाइड केस में खुलासा, पहली बार फेल होने के बाद दूसरी बार लगाई फांसी

#Sunil #सुनील लहरी #ramanand sagar ramayan #ramayan starcast #mayapuri magzine #lazman or megnath war seen #ramayan on star plus #sunil lahri images #sunil lahri instagram #sunil lahri latest video #sunil lahri share 51 shooting facts #sunil lahri share unknown facts of ramayan #sunil lahri shares #sunil lahri twitter #मेघनाद युद्ध
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe