Advertisment

स्‍टार प्‍लस के ‘नज़र’ में मोनालिसा का कार स्‍टंट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
स्‍टार प्‍लस के ‘नज़र’ में मोनालिसा का कार स्‍टंट

स्‍टार प्‍लस के 'नज़र’ ने अपने अद्भुत विजुअल्‍स और स्‍टंट के साथ दर्शकों को हैरान करने में कभी नाकाम नहीं रहा है। इस बार यह शो एक्‍शन को अपने अगले स्‍तर तक ले गया, जहां डायन मोहना रस्‍सी के सहारे कार से बंधी और वह अपनी शक्तियों से कार को ऊपर उठा देती है। इस शो में कई सारे स्‍टंट करने के बाद, यह पहली बार है कि वह किसी सीन के लिये ऐसा स्‍टंट कर रही हैं।

Advertisment

इस बारे में बताते हुए मोनालिसा कहती हैं, ‘‘जब से मैंने मोहना की भूमिका निभाना शुरू किया है, मैंने इस शो में वाकई काफी बेहतरीन स्‍टंट किये हैं। इस शो के मेकर्स हमेशा ही कुछ अकल्‍पनीय लेकर आते हैं और उन सीक्‍वेंस को परफॉर्म करना रोमांचक होता है। इस बार एक्‍शन कुछ ज्‍यादा ही है, जब मोहना को कार के साथ बांध दिया गया और अपनी सारी शैतानी ताकतों के साथ वह कार को ऊपर उठाने में कामयाब हो जाती है। वह थोड़ा मुश्किल स्‍टंट था जहां मुझे लंबे समय तक रस्‍सी से बंधकर रहना था और उसे निभाना वाकई काफी चुनौतीपूर्ण था क्‍योंकि मुझे अपनी सारी ताकत उसमें लगा देनी थी। लेकिन मेरे लिये वह अद्भुत और शानदार अनुभव था। यह पहली बार था कि मैंने इस तरह का कुछ किया और मैं हमेशा इस बात का इंतजार करती हूं कि आगे मेरे लिये क्‍या है।’’

Monalisa stunt

बेहद मेहनती अभिनेत्री मोनालिसा ‘नज़र’ में अपनी परफॉर्मेंस से लगातार अपने फैन्‍स और दर्शकों को हैरान करती नज़र आयी हैं।

देखिये,’नज़रप्रत्‍येक सोमवार से शुक्रवार, रात 11 बजे केवल स्‍टारप्‍लस पर

Advertisment
Latest Stories