स्टार प्लस के ‘नज़र’ में मोनालिसा का कार स्टंट
स्टार प्लस के 'नज़र’ ने अपने अद्भुत विजुअल्स और स्टंट के साथ दर्शकों को हैरान करने में कभी नाकाम नहीं रहा है। इस बार यह शो एक्शन को अपने अगले स्तर तक ले गया, जहां डायन मोहना रस्सी के सहारे कार से बंधी और वह अपनी शक्तियों से कार को ऊपर उठा देती है।