इन कलाकारों की हुई भगवान और देवियों के किरदार में जमकर तारीफ

author-image
By Ishita Gupta
New Update
इन कलाकारों की हुई भगवान और देवियों के किरदार में जमकर तारीफ

काफी समय से लोगों को पौराणिक घटनाओं और ग्रंथों पर आधारित टीवी शो पसंद आ रहे है. ऐसे माइथोलॉजिकल शो की पहुंच हर घर तक होती है. ऐसे शोज में देवी-देवताओं का किरदार निभा रहे एक्टर्स भी शो के साथ-साथ लोकप्रिय हो जाते है. पौराणिक व माइथोलॉजिकल शो में भगवान/देवियों और महिला किरदारों को निभाकर इंडस्ट्री की काफी एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ हर घर तक अपनी पहचान बनाई है, बल्कि उनके काम को काफी सराहा भी गया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है रामानंद सागर के रामायण में देवी सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया. दीपिका चिखलिया को आज भी लोग न सिर्फ देवी सीता के रोल के लिए जानते है, बल्कि कई जगहों पर उन्हें देवी सीता की तरह पूजा भी जाता है. आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिनके पौराणिक और देवियों के किरदारों को काफी सराहा गया है:

मौनी रॉय (Mouni Roy) : 

मौनी रॉय ने माइथोलॉजिकल धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में देवी सती का किरदार निभाया था. घर-घर में लोग मौनी रॉय को देवी सती के नाम से जानने लग गए थे. बेहद सादगी और सरलता से उन्होंने अपने किरदार में जान फूंक दी थी और दर्शकों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली थी. इस किरदार के बाद मौनी को कई अच्छे किरदारों के लिए अप्रोच किया गया था.

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) :

 सोनारिका भदौरिया ने ‘देवों के देव महादेव’ धारावाहिक में देवी पार्वती और उनके अलग-अलग अवतारों को निभाया था. इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था. देवी पार्वती के रोल के बाद सोनारिका को घर-घर में पहचान मिलनी शुरू हो गई थी. सिर्फ इतना ही नही कहीं-कहीं लोग उन्हें मां दुर्गा की तरह पूजने भी लग गए थे. 

मल्लिका सिंह (Mallika Singh) : 

मल्लिका सिंह ने धारावाहिक ‘राधा कृष्ण’ में देवी राधा का किरदार निभाया है. उनके शो में देवी राधा के बचपन से लेकर श्रीकृष्ण संग उनका प्रेम, उनका विवाह, विरह और फिर कृष्ण मिलन समेत सभी घटनाओं को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया और मल्लिका सिंह ने सभी घटनाओं में शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया.

पूजा शर्मा (Pooja Sharma) : 

‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा को ‘महाकाली :अंत ही आरम्भ” में देवी काली के किरदार के लिए काफी पसंद किया गया था. पूजा शर्मा ने इस शो में न सिर्फ देवी काली का बल्कि, देवी सती और पार्वती समेत देवी पार्वती के अन्य किरदार भी निभाए थे. 

झलक देसाई (Zalak Desai) :  

झलक देसाई माइथोलॉजिकल धारावाहिक 'राधा-कृष्ण' में देवी रुक्मिणी का किरदार निभाते हुए लोगों को नज़र आई. उन्होंने श्रीकृष्ण की पटरानी और द्वारिका की महारानी का किरदार निभाया था. झलक देसाई को रुक्मिणी के किरदार में फैंस का काफी प्यार मिला. शो में झलक देसाई रुक्मिणी और देवी लक्ष्मी के किरदार में नजर आई. 

प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) : 

प्रियंका सिंह ने धारावाहिक 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में देवी दुर्गा के अलग-अलग अवतारों का किरदार निभाया था. इस रोल में प्रियंका सिंह को लोगों से प्यार मिला था. प्रियंका के एक्टिंग की काफी तारीफ भी कि गई थी. 

ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) : 

ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड फिल्म 'लगान' में आमिर खान के अपोजिट डेब्यू करने वाली ग्रेसी सिंह ने माइथोलॉजिकल शो 'संतोषी मां' में देवी संतोषी का भी किरदार निभाया था. लोगों को उनकी एक्टिंग काफी नेचुरल लगी थी. ग्रेसी सिंह ने संजय दत्त के अपोजिट सुपरहिट फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में भी काम किया था.  

Latest Stories