TMKOC के सेट से आई बड़ी ख़बर, अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने छोड़ा शो - सूत्र By Pooja Chowdhary 28 Jul 2020 | एडिट 28 Jul 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर दोबारा शूटिंग शुरु होने के बाद से सेट पर नहीं दिखी हैं एक्ट्रेस नेहा मेहता लॉकडाऊन खुलने के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है। लेकिन ख़बर है कि सेट से अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता नदारद हैं। वो एक बार भी सेट पर शूटिंग करते नज़र नहीं आई है। वहीं ख़बर आई है कि अंजलि भाभी ने शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस तरह की ख़बरें ज़ोरों पर है कि अब नेहा मेहता शो में नज़र नहीं आएंगी। TMKOC को हाल ही में हुए 12 साल पूरे हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को 12 साल पूरे हुए हैं। जिसका जश्न भी शो के एक एपिसोड में मनाया गया था। नेहा इस शो से पहले दिन से ही जुड़ी थी। यानि उनका इस शो के साथ 12 सालों का साथ है। अगर वाकई एक्ट्रेस इस शो से किनारा कर लेती हैं तो ये मेकर्स के लिए बड़ा झटका होगा। वहीं सिर्फ मेकर्स ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी इससे काफी निराश होंगे। दिशा वकानी पहले ही शो से हैं नदारद वहीं दर्शक ये जानते ही हैं कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी पहले ही शो से गायब हैं। उन्हें 2 साल हो चुके हैं लेकिन वो शो में नज़र नहीं आई है। हालांकि मेकर्स उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। तभी उनकी जगह शो में किसी और की एंट्री नहीं हुई है। वहीं फैंस भी बेसब्री से उनकी वापसी के इंतज़ार में हैं लेकिन उनके इंतज़ार की घड़ियां लंबी ही होती जा रही हैं। दिशा वकानी कब शो में दोबारा लौटेंगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है। 2008 से लगातार चल रहा है कॉमेडी शो ये कॉमेडी शो साल 2008 में शुरु हुआ था और तभी से ये दर्शकों का चहेता है और उनके दिलों पर राज कर रहा है। यही कारण है कि 2008 से बिना रुके ये सीरियल लगातार टेलीकास्ट होता आ रहा है। यहां तक कि इसके रिपीट टेलीकास्ट भी खूब देखे जाते हैं। इसके नाम दुनिया के सबसे लंबे चलने वाले फैमिली शो का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके जल्द ही 3000 एपिसोड भी पूरे होने वाले हैं। इसके अब तक 2,950 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। और पढ़ेंः टीवी एक्टर अनुपम श्याम के इलाज में मदद कर रहे मनोज बाजपेयी और सोनू सूद #Neha Mehta #अंजलि मेहता #तारक मेहता का उल्टा चश्मा #अंजलि तारक मेहता #Taarak Mehta ka Ooltah Chashma Show #नेहा मेहता #Taarak Mehta ka Ooltah Chashma News #Anjali Mehta aka Neha Mehta #Neha Mehta Quit Taarak Mehta ka Ooltah Chashma #मायापुरी #Mayapuri Magazine #Television news #Entertainment News #mayapuri #नेहा मेहता ने छोड़ा शो #नेहा मेहता तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article