Advertisment

वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो के लिए हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन, उम्र की कोई सीमा नहीं... यहाँ जानिए शो के बारे में जानकारी

author-image
By Chhaya Sharma
वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो के लिए हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन, उम्र की कोई सीमा नहीं... यहाँ जानिए शो के बारे में जानकारी
New Update

वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो लेकर आ रही हैं नेहा कक्कड़, तीनो भाई बहन मिलकर करेंगे जज

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में नाम कमा चुके तीन भाई-बहन नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ अब एक साथ एक वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो 'घर घर सिंगर' लेकर आ रहे हैं। इस शो को उन्होंने जी टीवी के लिए करने का फैसला किया है। यह पहला मौका होगा जब किसी भी रियलिटी शो को तीन सगे भाई-बहन मिलकर जज करेंगे।

लॉकडाउन में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए लिया फैसला

वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो के लिए हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन, उम्र की कोई सीमा नहीं... यहाँ जानिए शो के बारे में जानकारी

Source - Bollywoodlife

इस नए वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो को शुरू करने के बारे में नेहा कक्कड़ कहती हैं, 'हम लोगों के लिए एक एंटरटेनमेंट सोर्स बने हैं तो उस हिसाब से हमारी जिम्मेदारी है कि हम लॉकडाउन के इस दौर में लोगों के बीच खुशियां फैलाएं। जैसे शराब एक बार पीने के बाद आसपास की दुनिया को भुला देती है, वैसे ही मनोरंजन भी आसपास हो रही चीजों को नजरअंदाज करने में मदद करता है। लोग आजकल टीवी पर सिर्फ धारावाहिकों का रिपीट टेलीकास्ट देख रहे हैं। ऐसे में उनको चाहिए कि उन्हें कुछ नया देखने को मिले।'

नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और टोनी कक्कड़ नज़र आएंगे साथ

वर्चुअल सिंगिंग रियलिटी शो के लिए हो रहे हैं ऑनलाइन ऑडिशन, उम्र की कोई सीमा नहीं... यहाँ जानिए शो के बारे में जानकारी

Source - Pinkvilla

तीनो भाई बहन के एक साथ इस शो को जज करने के बारे में नेहा कक्कड़ ने कहा, 'हम लोगों ने बचपन से ही हर चीज एक साथ की है और बाद में हम अपने करियर बनाने में व्यस्त हो गए। यह मौका हम लोगों को भी एक साथ लाने का है। यहां ना सिर्फ हम लोगों को जज करेंगे, बल्कि खुद भी प्रस्तुतियां देंगे।'

नेहा को कुछ रियलिटी शो जज करने का अनुभव है। वह बताती हैं, 'मेरे भाई बहनों ने मुझे बचपन से जज किया है। मैं तो उन्हें कुछ सिखा भी नहीं सकती। मेरी बहन सोनू ने पंजाबी सिंगिंग शो को जज किया है। वहीं टोनी भाई संगीतकार हैं। मुझे पता है कि ये बहुत अच्छे जज बनेंगे।'

जी टीवी पर आने वाला यह सिंगिंग रियलिटी शो इस महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा। फिलहाल इसके ऑनलाइन ऑडिशन चल रहे हैं। लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए यह शो 21 दिन का होगा। इस शो में भाग लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं रखी गई है।

और पढ़ेंः Upcoming Web Series 2020 : जल्द आने वाले हैं इन पॉपुलर वेब सीरीज़ के सीक्वल..देखें लिस्ट

#Neha Kakkar #Zee TV #Bollywood Singer #tony kakkar #Sonu Kakkar #telivision news #tony kakkar songs #neha kakkar songs #ghar ghar singer #ghar ghar singer audition details #neha judge virtual reality show with siblings #neha kakkar family #online audition #virtual singing reality show
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe