Indian Idol में अनु मलिक की जगह पर बने हिमेश रेशमिया नए जज!
| 04-12-2019 4:30 AM No Views

हाल ही में जनता के मशहूर सिंगिंग शो इंडियन आईडल में गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया को शो का नया जज चुना गया है। जैसाकि आप भलीभांति परिचित है कि मीटू के आरोप के लगने के बाद शो के पहले जज अनु मलिक शो से बाहर हो गए थे। इसी के चलते शो के मेकर्स ने गायक हिमेश रेशमिया को शो का नया जज बना दिया है। खबरें बता रही है कि अनु मलिक ने बताया है कि उन्होंने शो में से सिर्फ तीन हफ्तों का ब्रेक लिया है। इन तीन हफ्तों में उनकी जिम्मेदारी हिमेश रेशमिया संभालेंगे।आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों में गायिका सोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर अनु मलिक के खिलाफ ओपन लेटर लिखा था। इसी के चलते सिंगर नेहा भसीन ने भी अनु मालिक पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाए थें। इसी के बीच अनु मलिक को शो से बाहर होना पड़ा था।
इसी के चलते हिमेश रिशेमिया ने बीच में शो से जुड़ने पर कहा कि 'मैं इस शो को देखता रहा हूं. बीच में इससे जुड़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है, क्योकि मैं हर कंटेस्टेंट के टैलेंट और उनकी आवाज़ को जानता हूं. मैं अपने पूरे दिल और रूह से इसमें शामिल होउंगा और सभी को प्यार और सही सलाह के साथ रास्ता दिखाउंगा.'![Indian Idol में अनु मलिक की जगह पर बने हिमेश रेशमिया नए जज! Indian Idol में अनु मलिक की जगह पर बने हिमेश रेशमिया नए जज!]()
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज , Twitter और
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.