/mayapuri/media/post_banners/adfeedec1f2a40e9bcf65d312dba027c3556849c0537ad199b984c34dc580063.jpg)
सुशांत के आत्महत्या के बाद टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने शेयर किया वीडियो , रोते हुए बोलीं - 'मेरी मां इस घटना से बहुत डर गई हैं'
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 34 साल की उम्र में अचानक आत्महत्या कर लेने की खबर ने हर किसी हैरान कर दिया हैं। खासकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस घटना के बाद सदमे में हैं। यहां काम करने वाले कलाकारों के परिवार वाले अब अपने बच्चों की अचानक बहुत ज्यादा चिंता करने लगे हैं। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस घटना का उनकी मां पर बहुत असर पड़ा है।
अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाए?
/mayapuri/media/post_attachments/386b779a3bf43ce2231942a37cdb04886634ad22fe95a6e995f69612f7e0ddfc.png)
Source - Instagram
टीवी एक्ट्रेस रनत राजपूत ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। रतन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कुछ हादसे एक प्रकार का अविश्वास पैदा कर जाते हैं। खुद तो जैसे तैसे संभल जाता है इंसान ...पर अब परिवार का विश्वास कैसे जीता जाए? वो दुखी होकर कहते हैं... तुम लोग असल जिंदगी में भी एक्टिंग करते हो क्या? कुछ महीन और महत्वपूर्ण सवाल उठ खड़े हुए हैं! अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।'
'मेरी मां इस घटना से बहुत डर गई हैं'
इस इमोशनल वीडियो में रतन राजपूत कह रही हैं, 'मेरी मां इस घटना से बहुत डर गई हैं। इंडस्ट्री में काम करने वाले बच्चों के माता-पिता इस बात से डर रहे हैं कि कहीं उनके साथ तो कुछ ऐसा नहीं है, कहीं ऐसा तो नहीं कि वो हमें बताने से डर रहे हैं। मेरी मां का मेरे प्रति रवैया बदल गया है। वो मुझे अजीब तरह से देख रही हैं। इस वीडियो में सुशांत के बारे में बात करते हुए रतन रो भी पड़ती हैं।
रतन आगे कहती हैं, 'इस वक्त हमें अपने माता-पिता का बहुत ख्याल रखना है। हम अपने काम में कुछ वक्त लग जाएंगे, लेकिन हमारे माता-पिता इससे नहीं उबर पाएंगे। मेरी मां मुझे जाने नहीं देना चाहती। सुशांत ने हम सबको झकझोर दिया है। सुशांत खुद सो गए और हमें जगा गए। वो हमें जिंदा रहकर भी जगा सकते थे।'
ये भी पढ़ें– अक्टूबर में शुरु करेंगे शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म की शूटिंग ?
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)