Advertisment

जन्मदिन विशेष Arun Govil राम से बड़ा इस देश मे कोई दूसरा नायक नहीं है

ताजा खबर: जब टेलीवीज़न पर्दे के सबसे पॉपुलर राम, यानी-रामानंद सागर की ‘रामायण’ के राम-अरुण गोविल से बात होती है तब मालूम पड़ता है कि वह राजनीति में कब से निभाने वाले हैं?

New Update
arun govil

बात विजय दशमी या दशहरा की हो और राम का जिक्र ना हो, कैसे हो सकता है। जब टेलीवीज़न पर्दे के सबसे पॉपुलर राम, यानी-रामानंद सागर की ‘रामायण’ के राम-अरुण गोविल से बात होती है तब मालूम पड़ता है कि पिछले दिनों उनसे बहुत से पत्रकारों ने एक ही सवाल पूछा है कि वह राजनीति में सक्रिय भागीदारी कब से निभाने वाले हैं? और इस सवाल पर वह ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते। “यह आला कमान जानें की मुझसे कब और क्या और कितना काम लेना चाहेंगे। मैं तैयार हूं।” अरुण गोविल खुद को लेकर हो रही राजनीतिक चर्चा  पर चुप ही रहना चाहते हैं हालांकि सबको पता है कि वह बीजेपी से नज़दीक आ चुके हैं। “मैं जीवन को शांत और सरल तरीके से जीने में यकीन करता हूं। मेरे अंदर आया यह भाव भी शायद रामजी की ही कृपा से है।”

 publive-image अरुण के दोस्त मानते हैं कि वह एक फिलोस्फिकल सोच के व्यक्ति बन चुके हैं। अपनी डीडी पर खुद की सीरियल ‘धरती की गोंद में’ में अपने हिस्से वह दार्शनिक रोल ही रखे हैं। डीडी के लिए मेरे मन मे सदैव सम्मान रहा है। रामायण भी तो डीडी नेशनल पर ही था। जो क्रेज़ रामायण ने  बनाया था अब वो सोचना भी सिर्फ रामायण के बस की बात है। पिछले साल भर उसी शृंखला के रिपीट रन ने भी किसी को बराबरी की दौड़ में भी शामिल नहीं होने  दिया। हर भाषा मे रामायण के रूपांतरण ने क्रांति पैदा किया है।“ अरुण गोविल कहते हैं– “मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं इस मेगा सीरीज का नायक था। इसके नायक तो राम थे। राम से बड़ा इस देश मे कोई दूसरा नायक नहीं है। मैं फ़िल्म के पर्दे की बात नहीं कह रहा हूं, मैं संपूर्ण ब्रह्मांड की बात कह रहा हूं।” publive-image

राम भक्ति और भक्तों का जिक्र आने पर वह बताते हैं- “मैंने वह दौर देखा है जब ’रामायण’ खत्म होने के बाद हम बुलाये जाते थे वहां हर जगह 20-25 -50 हज़ार की भीड़ पहले से जुट जाती थी। हज़ारों लोग एक साथ हमें दंडवत करते थे। पैरों पर गिर जाते थे। समय जैसे ठहर जाता था। हम हैरान होते थे। लोगों की वो श्रद्धा ! वो सब  राम के लिए थी। हमसब पर राम की कृपा थी,बस। मैं, अरविंद जी( रावण), सुनील लहरी(लक्ष्मण),  दीपिका (सीता), दारा सिंह जी(हनुमान) किसी को कुछ समझ नहीं आता था। हम एक्टर थे लेकिन भक्तों ने हमें न जाने क्या बना दिया था।”

 publive-image

‘रामायण’ के दिनों के अपने साथी रावण-अरविंद त्रिवेदी को याद करके वह गमगीन हो उठते हैं- “एक बहुत उम्दा कलाकार थे वह, हमारे बीच नहीं हैं आज! जहां राम का जिक्र आता है वहां रावण का जिक्र आता है। सागर साहब (रामानंद), दारा जी,  रवि नगाइच ये सब विभूतियां हैं जिनको हमेशा याद रखा जाएगा।” किसान चैनल पर चल रहे अपने धरवाहिक “धरती की गोद में” को लेकर वह कहते हैं कि इसको करने के दौरान वह देश की, गांव- किसान की मुश्किलों को समझ पाए हैं। सरकार की सतत कार्य करने और समस्यावों को सुलझाने की बात समझ सके हैं।

 publive-image

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अरुण गोविल ने जापान में बनी फिल्म रामायण द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम में अपनी आवाज दी हैं. यह फिल्म 32 साल बाद 24 जनवरी 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा अरुण गोविल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आने वाली फिल्म रामायण में भी नजर आएंगे. रामायण में एक्टर कौन सी भूमिका में नजर आएंगे इसका पता नहीं चल पाया हैं.

Read More

दिग्गज एक्टर Tiku Talsania आया हार्ट अटैक, हालत गंभीर

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह

Advertisment
Latest Stories