रामायण री- टेलीकास्ट पर कमेंट करने पर हुई ट्रोल , टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
रामायण री- टेलीकास्ट पर कमेंट करने पर हुई ट्रोल , टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

कविता कौशिक रामायण री- टेलीकास्ट पर कमेंट करने पर हुए थी ट्रोल , अब पी एम मोदी से की गुंडागर्दी खत्म करवाने की अपील

टीवी की मशहूर पुलिस ऑफसर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इन दिनों अपने एक ट्वीट की वजह से लाइमलाइट में है। कविता ने ये ट्वीट 'रामायण' के दोबारा प्रसारण को लेकर किया था। कविता का ये ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे। कविता ने भी ट्रोलर्स को एक के बाद एक जवाब दिए।

रामायण री- टेलीकास्ट पर किया था कमेंट , यूज़र्स ने किया ट्रोल

रामायण री- टेलीकास्ट पर कमेंट करने पर हुई ट्रोल , टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Source - Twitter

आपको बता दे , एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्वीट किया था- 'खुद तो पार्लियामेंट में बैठ के फोन पे पॉन देख रहे हैं हमको रामायण देखने को कह रहे है।उनके इस ट्वीट की यूजर्स ने जमकर आलोचना की। एक यूजर ने कहा- 'प्लीज इसे अरेस्ट कर लें इन्होंने रामायण को पॉर्न से कंपेयर किया है ये नहीं सहेंगे अब बात धर्म पर आ गई है।एक और यूजर ने कहा- 'फोन पर तुम कुछ भी देख सकती हो रामायण टीवी पर दिखा रहे है।' एक यूजर ने लिखा -'रामायण शुरू होते ही तड़काएं बाहर आ गई'

वीडियो पोस्ट कर दिया करारा जवाब

वहीं अब कविता ने अपने उस ट्वीट को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने ट्वीट का मतलब समझा रही है साथ ही कह रही है कि उन्होंने 'रामायण' की बेइज्जती नहीं की है।

वीडियो को पोस्ट करते हुए कविता ने लिखा- 'धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले और देश को तोड़ने वालों सावधान।' कविता वीडियो में कह रही हैं- 'मेरा एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है और उसका एक ही मतलब निकाला जा रहा है। जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है।

'मैंने ट्वीट किया जो हमारे देश के नेता है वो घर पर बैठकर 'रामायण' देखने और दिखाने की सलाह दे रहे है। वो ये भी कह रहे है अपना सेल्फी लेकर रामायण के साथ इसे पोस्ट करिए। साथ में न्यूज में और सोशल मीडिया पर ये भी देख रहे हैं कि इतने सारे मजदूर हैं जो अलग अलग शहरों और गावं से बड़े शहरों में आते है काम के लिए वो इस लॉकडाउन के चलते न तो सिर्फ भूखे है, बल्कि पैदल चलकर अपने घर वापस जा रहे है।'

रामायण री- टेलीकास्ट पर कमेंट करने पर हुई ट्रोल , टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Source - Instagram

कविता (Kavita Kaushik) आगे कह रही है- 'ऐसे में हमारे नेताओं को नहीं चाहिए कि वो ऐसे लोगों की मदद करें। उनका काम ये नहीं है कि घर पर बैठकर क्या देखें और क्या दिखाएं। ये बताने के लिए सेलिब्रिटी हैं। सिर्फ रामायण ही नहीं बहुत सारी धार्मिक पुस्तकें भी हैं जो लोगों को पढ़नी चाहिए।'

कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थी कुछ नेता फोन पर चलचित्र देख रहे हैं तो मैंने यही कहा था कि खुद को अश्लील चलचित्र देख रहे हैं और हम से कह रहे है कि रामायण देखो। मुझे समझ नहीं आता कि कौन से सर्वबुद्धिमान लोग हैं जिन्हें इसमें रामायण की बेइज्जती होती दिख गई। मैं इस वक्त एक न्यूज पढ़ रही हूं कि डिलीवरी एजेंट की पैदल चलकर मौत हो गई। ऐसी खबरें पढ़कर ही मेरा खून खौलता है और इसीलिए मैं फिर ऐसे ट्वीट करती हूं।' कविता के समर्थन में कई सितारे भी उतर आए हैं। अभिनेता आमिर अली ने कविता के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम से बहुत प्यार करता हूं कविता।' वहीं मोनिका बेदी ने लिखा- 'इसी तरह आगे बढ़ती रहो।'

कविता कौशिक ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने ट्रोल्स से परेशान होकर पीएम मोदी से एक वीडियो शेयर कर एक गुहार लगाई है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से गुंडागर्दी और असभ्यता को खत्म करने की बात कही है। कविता कौशिक ने अपना वीडियो शेयर कर कहा कि आपका बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान सुनकर मन में एक आशा जागी थी. लेकिन देखेंगे तो सच्चाई कुछ और ही है और मैं आपको एक बात से अवगत कराना चाहती हूं कि सोशल मीडिया पर एक ट्रोल आर्मी आपकी फोटो लगाकर महिलाओं और बच्चियों को गाली देते है। एक्ट्रेस कविता कौशिक  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढ़ें– शाहरुख खान का सर्कस दोबारा देख सकेंगे फैंस, आज से दूरदर्शन पर टेलिकास्ट होगा शो

Latest Stories