Advertisment

टीवी एक्टर समीर शर्मा ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

author-image
By Sangya Singh
New Update
टीवी एक्टर समीर शर्मा ने किया सुसाइड, पंखे से लटका मिला शव

टीवी एक्टर समीर शर्मा ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। टीवी एक्टर समीर शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या की है। आपको बता दें, कि समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में काम कर चुके हैं। फिलहाल, मलाड पुलिस ने ADR दर्ज की है। 44 वर्षीय टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस के मुताबिक, एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी। क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी।

Advertisment

समीर का शव किचन में पंखे से लटका मिला

मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था। बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था। समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था। सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। वो फाइनेंशिएल एंगल को भी खंगाल रही है। समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था। वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, 2612, दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं ? एक बार फिर, भूत में नजर आए थे।

फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं समीर

इन दिनों वो सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में शौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे। समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी। वो मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे। समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था। वो दिल्ली के रहने वाले थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने वहां एड एजेंसी में काम किया था। फिर वो मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर आए और वो सपना पूरा भी हुआ था।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Advertisment
Latest Stories