Advertisment

'एक थी रानी एक था रावण' शो में रानी करेंगी रिवाज का पर्दाफाश 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'एक थी रानी एक था रावण' शो में रानी करेंगी रिवाज का पर्दाफाश 

स्टार भारत पर प्रसारित शो 'एक थी रानी एक था रावण' शो में दर्शकों को रोज़ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक्सीडेंट के बाद, अब रिवाज घर में अंधे के अवतार में एंटर हुए हैं। ऐसे में रानी (मनुल चुडास्मा) को रिवाज (राम यशवर्धन) पर भरोसा नहीं है और वह रिवाज की पोल खोलने में लगी हैं।

इस शो ने हाल ही में 100 एपिसोड पूरे हुए हैं। शो में अब राघव अपनी मानसिक बीमारी से उभर गए हैं और अब रानी (मनुल चुडास्मा) और राघव (शेज़ान खान) मिलकर रिवाज के सारे काले कारनामों का पर्दाफ़ाश कर दिया, जिसके बाद रिवाज के साथ एक बड़ी दुर्घटना होती है और वह अंधे हो जाते हैं। ऐसे में रानी को राम पर शक है कि रिवाज दोबारा घर में एक नई रणनीति लेकर आए हैं।

रिवाज के घर में आने से सिसोदिया हाउस में सभी लोग अब रिवाज को लेकर नरम हो रहे हैं। क्युकी उनकी आँख की रौशनी चली गई है जबकि रानी को रिवाज पर पूरा शक और यह बात उन्होंने राघव से भी बताई है। ऐसे में यह दोनों मिलकर रिवाज की सच्चाई दोबारा उजागर करने पूरी कोशिश कर रहे हैं कि रिवाज अंधे होने का केवल नाटक कर रहे हैं। जबकि वह इस बार वह घर में नया जाल बिछाने आए हैं।

ऐसे एक बार फिर रानी रिवाज का पर्दाफाश करेंगी ? क्या इस बार भी रिवाज एक नई चाल से रानी को मात दे देंगे?

जाननेकेलिएदेखतेरहिए 'एकथीरानीएकथारावणशोहरसोमवारसेशनिवाररात 8 बजेसिर्फस्टारभारतपर।

Advertisment
Latest Stories