'एक थी रानी एक था रावण' शो के दुश्मन ऑफस्क्रीन पर हैं अच्छे दोस्त
स्टार भारत पर प्रसारित शो 'एक थी रानी एक था रावण' शो में आपको भले ही रिवाज (राम यशवर्धन) और रानी (मनुल चूडास्मा) एक दुसरे से सख्त नफरत करते हैं, लेकिन रियल लाइफ में इनकी दोस्ती पक्की है। इतना ही नहीं रिवाज हमेशा रानी को कीटो डायट के टिप्स भी देते रहते है