Advertisment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर सचिन त्यागी और क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव

author-image
By Sangya Singh
New Update
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्टर सचिन त्यागी और क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव

एक्टर सचिन त्यागी समेत शो के क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव

टीवी के पॉप्युलर शो 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' की शूटिंग रोक दी गई है। दरअसल, शो में अहम भूमिका में नजर आने वाले एक्टर सचिन त्यागी समेत शो के क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी वजह से शूटिंग रोक दी गई है। खबरों के मुताबिक, शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्‍टारर इस शो की शूटिंग सोमवार सुबह 10 बजे फिल्‍मसिटी में हो रही थी, लेकिन तभी पता चला कि ऐक्‍टर सचिन त्‍यागी कोरोना पॉजिटिव हैं।

शो में कार्तिक के पिता का किरदार निभाते हैं सचिन त्यागी

Advertisment

सचिन त्यागी जो कि शो में कार्तिक के पिता मनीष गोयनका के रोल में नजर आते हैं उनके अलावा कुछ और क्रू मेंबर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि, 'सचिन को फीवर था और इसीलिए उन्‍होंने अपना टेस्‍ट कराया। बाकी क्रू मेंबर्स को भी लक्षण महसूस हुए और उन्‍होंने भी अपना टेस्‍ट कराया। बाकियों के टेस्‍ट के एक दिन पहले ही सचिन का रिजल्‍ट आया। किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव तो किसी की नेगेटिव आई है।

बाकी मेंबर्स की रिपोर्ट अभी बाकी

फिलहाल और भी मेंबर्स ने अपना टेस्‍ट कराया है और वो अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।' शो की बात करें, तो इस वक्‍त सचिन का एपिसोड चल रहा है जहां उनका ऐक्‍सिडेंट हो जाता है। अब वो अपनी याददाश्‍त खो देंगे और अपने बीते समय में चले जाएंगे जहां वो बच्चे जैसा व्‍यवहार करेंगे। आपको बता दें, कि हाल ही में शो के सेट पर स्‍टारकास्‍ट ने गणपति बप्‍पा का स्‍वागत किया था। इस दौरान शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा को अपने शो में अतिथि के रूप में करेंगे आमंत्रित !

Advertisment
Latest Stories