/mayapuri/media/post_banners/b7bff8dc8f00b7fbc85c50b66e66b9acfd94a2abeb13b1d418bebde7fa497079.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया शो शुरू किया, जो मैत्री (श्रेनु पारिख) और उसकी मुंहबोली बहन नंदिनी (भाविका चौधरी) का दिलचस्प सफर दिखाता है. ये दोनों सहेलियां बचपन से ही एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों को यकीन है कि उनकी दोस्ती को कोई नहीं तोड़ सकता और वो शादी के बाद भी पक्की सहेलियां बनी रहेंगी. मगर यूं लगता है जैसे ज़िंदगी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/1f0de15abe6c6b17912c1adfab0f1fe6dee0909cd433c32ca6afa75878ac3912.jpg)
इस शो ने अपने प्रीमियर से ही दर्शकों में भारी उत्सुकता जगाई है और अब आने वाले एपिसोड्स में इस शो की कहानी पूरी तरह बदलने वाली है, जहां इसमें 6 साल का लीप आएगा. लीप के बाद दर्शक देखेंगे कि कैसे आशीष (नमिश तनेजा) और नंदिनी का बेटा नंदिश, मैत्री के काफी करीब है. हालांकि वो जानता है कि नंदिनी उसकी मां है, लेकिन वो इस दौरान कोमा में रहीं, तो मैत्री ने ही अपने बच्चे की तरह उसका ख्याल रखा और इसी वजह से नंदिश को मैत्री से बहुत लगाव है. हालांकि मैत्री पिछले 6 सालों में जिंदगी में जरा भी आगे नहीं बढ़ी और उसने पूरे दिल से नंदिश की परवरिश की. उसे उम्मीद है कि नंदिनी को जल्द ही होश आएगा! लेकिन क्या होगा जब नंदिनी कोमा से बाहर आकर तिवारी सदन में लौटेगी? क्या मैत्री, नंदिश और आशीष की ज़िंदगी में उसकी दोबारा वापसी के बाद उनके आपसी रिश्ते बदल जाएंगे? इतने सालों बाद अब नंदिनी और मैत्री की दोस्ती का क्या होगा? यह आने वाला वक्त ही बताएगा.
/mayapuri/media/post_attachments/dbab2b461442d8c784cb88245b8320393092232197cb83b0f6fd1b2e5926acce.jpeg)
लीप के बारे में बात करते हुए श्रेनु पारिख बताती हैं, "6 साल का यह लीप यकीनन कहानी में बहुत सारे रोमांचक मोड़ लेकर आएगा, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा. मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हूं कि हमने एक बार फिर भाविका के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. हम सभी लंबे समय से उनके साथ ठीक से काम नहीं कर पाए हैं. चूंकि वो इस ट्रैक में कोमा में थीं, इसलिए उनके साथ हमारे ज्यादा सींस नहीं थे. लेकिन अब हम उनके साथ फुल सींस की शूटिंग करने जा रहे हैं. ऐसे में दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा, क्योंकि कहानी का हाई पॉइंट अब शुरू होता है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे."
/mayapuri/media/post_attachments/45f6aa811689c9b5e401f08ed5d17010beba239bc00a4ce9795aa82aad44e9b8.jpg)
नमिश तनेजा बताते हैं, "मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे शो को दर्शकों ने इतना पसंद किया और अब इसमें आने वाला लीप दर्शकों को अपनी सीट से बांध लेगा. लीप के बाद दर्शक मेरे किरदार में एक छोटा-सा बदलाव देखेंगे, जहां मैं 6 साल के बच्चे के पिता का रोल निभा रहा हूं. मुझे अपने काम की यही बात पसंद है कि यह एक ही रोल में अलग-अलग शेड्स का अनुभव करने का मौका देता है. खास तौर पर मुझे इस बच्चे के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आता है, क्योंकि वो चीजों को बहुत जल्दी पकड़ लेता है. सेट पर जब भी हमें खाली वक्त मिलता है, हम गेम्स खेलने लगते हैं. इस तरह हमारे बीच एक खास रिश्ता बन गया है, जो दर्शकों को पर्दे पर भी देखने को मिलेगा. मुझे उम्मीद है कि हमारे फैंस को बाप-बेटे का यह रिश्ता पसंद आएगा और वे इसी तरह हमें अपना प्यार देते रहेंगे."
/mayapuri/media/post_attachments/622195865930adae19cf10f638142b6c28a9efc750be0bbc8888ef8735eacc2e.jpg)
भाविका चौधरी बताती है, "इस लीप के बाद दर्शकों को नंदिनी का एक बिल्कुल नया अवतार देखने को मिलेगा. तिवारी परिवार में उनकी वापसी के साथ सभी की दुनिया बदल जाएगी. सबसे खास बात यह है कि मैं पहली बार एक बच्चे के साथ शूटिंग करूंगी. ऐसे में यह मेरे लिए और चैलेंजिंग और रोमांचक होगा. यह दूसरी बार है जब मैं एक मां का रोल निभाऊंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार में आए इस नए बदलाव के साथ न्याय कर पाऊंगी."
/mayapuri/media/post_attachments/c5aa04d356810feec1c5f4f8d83857694108a9c5cd77ba74b113ffe827fbb5f1.jpg)
जहां श्रेनु, नमिश और भाविका इस शो में आने वाले 6 साल के लीप के लिए उत्साहित हैं, वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि जब नंदिनी मैत्री से अपना बेटा वापस मांगेगी, तब क्या होगा? क्या मां बेटे का यह रिश्ता मैत्री और नंदिनी की दोस्ती के बीच आ जाएगा?
ज्यादा जानने के लिए देखिए मैत्री, रोज शाम 7 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)