Advertisment

अपने दर्शकों से विदा ले रहा है ज़ी टीवी का शो 'तेरे बिना जिया जाए ना', अविनेश रेखी, अंजलि तत्रारी और पूरी टीम ने जताया अपने फैंस का आभार

author-image
By Mayapuri
Zee TV Tere Bina Jiya Jaye Na is all set to bid adieu Avinesh Rekhi, Anjali Tatrari and the team express their gratitude towards their fans
New Update

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ ने अपने लॉन्च से ही दर्शकों को अपनी दिलचस्प और रोमांचक कहानी से बांधे रखा है. इस शो में हमें क्रिशा चतुर्वेदी (अंजलि तत्रारी) और देवराज सिंह राठौर (अविनाश देखी) की कहानी देखने को मिली और हमें कहना होगा कि उनकी बेमिसाल और रहस्यमयी प्रेम कहानी ने सभी का दिल जीत लिया. जहां उनके परी कथा वाले रोमांस ने दर्शकों को उनके टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लिया है, वहीं लगभग एक साल तक अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ आगामी 18 अगस्त 2022 को अपने फैंस से विदा लेने जा रहा है.

पिछले 9 महीने तक दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव देने के बाद यह शो एक नाटकीय मोड़ पर आकर समाप्त होगा, जो देवराज और क्रिशा को हैरान कर देगा. जहां यह ‘देविशा‘ (देवराज और क्रिशा) के सभी फैंस के लिए एक भावुक पल होगा, वहीं इस शो के फाइनल टेक के बाद अंजलि तत्रारी और अविनेश रेखी की आंखें नम हो गईं. इतना ही नहीं, उन्होंने एक छोटे-से सेलिब्रेशन के साथ इस सफलतम पारी का समापन किया और नम आंखों से एक दूसरे से विदा ली.

इस शो की समाप्ति को लेकर अंजलि तत्रारी ने कहा, "मेरी राय में हर अच्छी कहानी का एक अंत होता है ताकि सही समय आने पर हम सभी आगे बढ़ सकें. यह एक मिलाजुला एहसास है, लेकिन साथ ही यह एक नई शुरुआत की ओर इशारा करता है. मैं बताना चाहूंगी कि मैं इस मौके के लिए आभारी हूं, जो इस शो ने मुझे दिया है. खासतौर पर एक एक्टर के रूप में और बढ़िया को-एक्टर्स मिलने के मामले में ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ मेरे लिए सबसे बढ़िया अनुभवों में से एक था. मैं इस शो की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई हूं और इसके सभी कलाकार मेरे विस्तारित परिवार की तरह हैं. अविनेश और टीम के साथ अंतिम दृश्य पर परफॉर्म करना वाकई एक सुखद एहसास था और इसने मुझे वाकई बहुत भावुक कर दिया. पिछले 9 महीनों में हमारा सफर बड़ा यादगार रहा. मुझे गर्व है कि हम इतनी बढ़िया कहानी दिखा पाए, जिसे फैंस ने भी इतना पसंद किया. सभी कलाकारों और क्रू के सहयोग के बिना यह शो मुमकिन नहीं हुआ होता और मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया और इस पूरे सफर के दौरान हमें इतना सराहा."

अविनेश रेखी बताते हैं, "तेरे बिना जिया जाए ना वाकई एक बढ़िया अनुभव था और मुझे लगता है कि मैंने इस शो से जो भी हासिल किया है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. इस शो में देवराज का किरदार निभाना मेरे लिए निजी और पेशेवर दोनों तरह से फायदेमंद रहा. मैं इस सफर से बहुत-सी खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं. मैंने दर्शकों के मनोरंजन के लिए अपना सबकुछ दिया है. मैं यकीनन देवराज के किरदार को मिस करूंगा, लेकिन इससे कहीं ज्यादा मैं शो के कलाकारों और क्रू की कमी महसूस करूंगा. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें अपना प्यार और समर्थन दिया. इन सभी से विदा लेते हुए मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं."

जहां हम भी पर्दे पर देविशा (देवराज और कृष्ण) को मिस करेंगे, वहीं आप भी 18 अगस्त को रात 10ः30 बजे इस शो की शानदार समाप्ति देखने के लिए तैयार हो जाइए, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

ज़ी टीवी पर अपने पसंदीदा शोज़ के बारे में जानने के लिए इसी स्थान पर पढ़ते रहिए.

#Zee TV #Avinesh Rekhi #Anjali Tatrari #'Tere Bina Jiya Jaye Na'
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe