Advertisment

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुले

author-image
By Siddharth Arora 'Sahar'
New Update
Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुले

कागज़ की कहानी भरत लाल (पंकज त्रिपाठी) से शुरु होती है जो बैंड मास्टर है। इसकी अपनी दुकान है, ये सं 77 की दुनिया है। लोगों की सिमित ख़्वाहिशें हैं और सिमित ही संसाधन है, उसी में वो ख़ुश भी हैं। पर किसी की भी धर्मपत्नी कहाँ किसी की सिमित आय से संतुष्ट होती हैं। भरत की पत्नी रुक्मणि (मोनल गज्जर) उससे दुकान बड़ी लेने के लिए कर्ज का सुझाव देती हैं।

कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है जब क़र्ज़ की ज़रुरत पड़ती है

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुलेजब कर्ज के लिए जाते हैं तो पता चलता है वहाँ कुछ गिरवी रखने के लिए देना होगा। भरत अपनी पुश्तैनी ज़मीन के कागज़ लेने जब लेखपाल के पास पहुँचता है तो पता चलता है कि लेखपाल ने उसके चाचा से घूस खाकर उसे मृत घोषित कर दिया है। बस यहीं से अट्ठारह साल लम्बा चलने वाला संघर्ष शुरु होता है जिसमें साधुराम केवट (सतीश कौशिक) भरत लाल 'मृतक' का वकील बनता है और भरत लाल अपनी बची-कुची जमा पूँजी भी वकील पर गंवा बैठता है।

कागज़ का डायरेक्शन है बहुत मजबूत

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुलेसतीश कौशिक ने डायरेक्शन बहुत बैलेंस किया है। फिल्म कहीं पर भी खिंचती, बोझ बनती, बहुत सीरियस होती नहीं नज़र आती। शुरुआत सलमान खान के वॉइस ओवर से है जहाँ वो 'कागज़' टाइटल पर लिखी चार लाइन्स पढ़ रहे हैं। अंत भी सलमान के वॉइस ओवर से ही है, क्योंकि सलमान प्रोड्यूसर और प्रेसेंटर हैं इसलिए ये काम उनके जिम्मे आया।

हर दस से पद्रह मिनट में कोई न कोई फनी सीन, कोई न कोई हंसी-ठहाके वाला सीक्वेंस ज़रूर मिलता है।
स्क्रीनप्ले टू-द-पॉइंट है। समस्या को दिखाने में भी सक्षम है, राजनीति पर फोकस भी करता है और माहौल भी लाइट रखता है।

इम्तियाज़ हुसैन ने डायलॉग्स पर बहुत मेहनत की है, यूँ तो बहुत से डायलॉग ज़बरदस्त हैं, कुछ उदहारण पेश है: -

'देखिए, अख़बार में हमारी ख़बर छपियेगा, चुटकुला नहीं'

'ग़लती सुधारेंगे तो ये स्वीकारना पड़ेगा कि ग़लती हुई है।'

एक्टिंग में यहाँ सब बब्बर हैं, कोई कागज़ का शेर नहीं

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुलेएक्टिंग में सभी ने अपना बेस्ट दिया है।  सारी फिल्म पंकज त्रिपाठी के कंधों पर है और उन्होंने निराश होने का कोई मौका नहीं दिया है।  अपने इम्प्रोवाइज़ेशन से वो यहाँ भी नहीं चुके हैं, सतीश कौशिक के ख़ुद को केवट कहने पर वो तपाक से ओवर द शोल्डर शॉट में बोलते हैं 'आप फिर अयोध्या से हैं?'

मोनल बहुत सुन्दर लगी हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी भी बहुत अच्छी है। पंकज और उनकी केमेस्ट्री नेचुरल लगी है। सतीश कौशिक का छोटा सा रोल अच्छा है, छोटे-छोटे सीन भी यादगार बन पड़े हैं। स्टोरी उन्हीं के नैरेशन में आगे बढ़ी है।

मीता वशिष्ट का रोल बहुत अहम है, एमएलए बनी मीता अंत तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहती हैं।  साथी कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है।

संगीत कानों में घोलता है मिश्री

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुलेफिल्म का संगीत कर्णप्रिय है। प्रवेश मलिक ने लोक-गीतों की धुन में ही सरकारी कार्यालय की भ्रष्टता और आम इंसान की मजबूरी को अच्छे तरीके से संगीत में पिरोया है। कश्मीरी एक्ट्रेस संदीपा धर 'लालम-लाल' आइटम सांग में बहुत ख़ूबसूरत लगी हैं।

कुलमिलाकर 'कागज़' एक ऐसी फिल्म है जो सिर्फ बीते भारत का ही नहीं, आज मॉर्डन इंडिया का भी सच सामने लाती है। सरकारी दफ्तरों में चलने वाली घूस कैसे कितनों की ज़िन्दगी बर्बाद कर सकती है; ये दर्शाती है। हालांकि कुछ जगह कॉमेडी करने के चक्कर में घटनाएं ओवर हो जाती है। प् पर इस कागज़ पर एक तरफ कुछ खबरें लिखी हैं और दूसरी तरफ कुछ चुटकुले, व्यंग्य, पर इसका क्लाइमेक्स आपको अंदर तक झकझोर देने में सक्षम रहता है। कुल 1.45 घंटे की ये फिल्म ज़रूर देखी जानी चाहिए।  ऐसी और फ़िल्में बननी चाहिए।

कुछ मेरे मन की भी______________

कागज़ जैसी फिल्म एक उदाहरण मात्र है कि कैसे आम भारतीय शरीफ नागरिक कैसे सिर्फ सरकारी दफ्तरों द्वारा ही नहीं, सारे समाज द्वारा छला जाता है क्योंकि वो पढ़ा-लिखा नहीं होता। अनपढ़ होना उसके लिए ऐसा क़र्ज़ हो जाता है जिसका ब्याज अगली, फिर अगली और आने वाली कई पीढ़ी चुकाती रहती हैं।

पढ़ने की, सीखने की कोई उम्र नहीं होती ये समझना बहुत ज़रूरी है, भरतलाल करैक्टर हमें ये भी सिखाता है कि अनपढ़ होना बुरा ज़रूर है, पर इसका आपकी बुद्धि से कोई लेना-देना नहीं है, नई चीज़ों को जानना, अपनी बुद्धि को तेज़ धार रखना और जब-तक ज़िंदा हो तबतक हार न मानना हमारे हाथ में हैं, ये हौसला ज़रूरी है। ये किसी भी कागज़ के टुकड़े से कहीं ज़्यादा कीमती चीज़ है।

आपको रिव्यू कैसा लगा ये हमें ज़रूर बताएं।

रेटिंग - 8/10*

width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>सिद्धार्थ अरोड़ा 'सहर' 

Movie Review: इस कागज़ पर कुछ ख़बरें लिखी हैं तो कुछ लिखे हैं मज़ेदार चुटकुले

Advertisment
Latest Stories