/mayapuri/media/media_files/2025/07/21/karan-kundrra-abhishek-2025-07-21-17-33-48.jpeg)
रियलिटी टीवी शो सेलिब्रिटी कॉमेडी कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ (Laughter Chef) अब समाप्त हो चुका है. शो को अपना विजेता करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के रूप में मिल गया. लेकिन इस शो की खासियत सिर्फ उसकी ट्रॉफी नहीं, बल्कि वह बंधन रहा जो सभी प्रतिभागियों के बीच बना. शो के बाद करण, समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने मीडिया से खुलकर बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. आइए जानते हैं इस यादगार शो को लेकर किसने क्या कहा—
शो के विनर करण ने कहा
/bollyy/media/post_attachments/images/images/2024/oct/karankundrrasuit_11-976393.jpg)
शो के विनर करण ने सबसे पहले दर्शकों का धन्यवाद करते हुए कहा, “अगर कोई ये सोच रहा है कि ये जीत सितारों के आधार पर हुई है, तो ये गलत है. समर्थ और अभिषेक को भी बराबर 10-10 स्टार्स मिले थे.” उन्होंने आगे कहा कि ‘Laughter Chef’ सिर्फ एक शो नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा अनुभव बना जिसने सभी को जोड़ दिया. हर शो के बाद लोग ‘हाय-हेलो’ तक सीमित रह जाते हैं, लेकिन यहां हम सचमुच एक-दूसरे के इतने करीब आ गए हैं कि बिना शूट के हफ्ता भी अधूरा लगने लगा है.” हम यह कह सकते हैं कि खाना पकाते- पकाते हम एक फैमिली बन गए.
करण ने शो के दौरान हुईं कुछ चोटों को याद करते हुए कहा,“कभी उंगली कट गई, कभी चेहरा जल गया. लेकिन जो यादें बनीं, वो सब कुछ भुला देती हैं. वहीं अली के बारे में कहा, “अली बहुत अच्छे शेफ हैं. जब वो आए तो कॉम्पिटिशन का फील आया, लेकिन साथ में मज़ा भी दोगुना हो गया.” इसके अलावा फिनाले के बारे में उन्होंने कहा कि सभी थक गये थे लेकिन जानते थे कि ये आख़िरी दिन है इस सेट पर, इसलिए सभी खुश भी बहुत थे.
अभिषेक ने अभिनव को जीजा कहा
/bollyy/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/20ab71b8af65beaba2aaeea1be0bc546c7c17-791701.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=400)
जब कलाकारों से पूछा गया कि क्या शो के दौरान उनसे कोई गलती हुई है तो इस बारे में बताते हुए अभिषेक कुमार ने कहा कि एक बार मैंने खुद गर्म तेल में उंगली डाल दी थी ये देखने के लिए कि तेल गरम है या नहीं! लेकिन ये करना गलत है. इसके अलावा उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि जब रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला शो में आए थे तब उन्होंने अभिनव को जीजा कह दिया था लेकिन रुबीना को दीदी नहीं कहा. यह सुनकर करण और अभिनव जोर- जोर से ताली बजाने लगे और सभी मीडियाकर्मी हंसने लगे.
वहीं समर्थ जुरेल ने बताया कि
/bollyy/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/samarth-jurel-819x1024-226663.webp)
कई बार तेल के छीटे चेहरों पर पड़ जाते थे, कई बार सब्जी काटते हुए हाथ कट जाता था,लेकिन इसके बाद भी शो से हमारी भट यादें हैं.
अंत में सभी कलाकारों ने ‘लाफ्टर शेफ्स’ के तीसरे सीजन के बारे में एक स्वर में कहा कि अगर हमें ऑफर किया गया तो हम इसके बारे में सोचेंगे. आप लोग उनका कमेन्ट सेशन इतना भर दो कि मेकर्स हमें ही शो में बुलाए.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)