/mayapuri/media/media_files/2025/07/21/karan-johar-blasts-troll-over-nepo-kid-ka-daijaan-jibe-after-saiyaara-praise-2025-07-21-11-44-40.jpeg)
Karan Johar on Saiyaara: अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की फिल्म 'सैयारा' (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. दर्शकों के साथ- साथ सेलिब्रिटी भी फिल्म की काफी तारीफें कर रहे हैं. इस बीच फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में फिल्म 'सैय्यारा' की तारीफ की थी. इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. इसके बाद करण जौहर ने उन्हें करारा जवाब दिया.
सैयारा देखने के बाद इमोशनल हुए करण जौहर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर सैयारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा कब महसूस किया था.आंसू बह रहे थे और साथ ही अपार खुशी का एहसास. इस बात की खुशी कि एक प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया. मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर वाईआरएफ ने प्यार वापस ला दिया!!! फिल्मों की ओर वापसी. अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी."
करण ने की सैयारा के म्यूजिक की तारीफ
वहीं करण जौहर ने सैयारा के म्यूजिक की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "आदि, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं जीवन भर के लिए वाईआरएफ का छात्र हूं! @awidhani निर्माता के रूप में क्या शुरुआत है!!! वह गेंद अब आधिकारिक तौर पर पार्क से बाहर है! बधाई हो! मोहित सूरी अपने करियर की बेस्ट फिल्म बना रहे हैं और मैं उनकी कहानी, उनकी कला और म्यूजिक के उनके शानदार उपयोग से अभिभूत हूं... संगीत इस फिल्म का सिर्फ एक स्तंभ नहीं बल्कि एक चरित्र है..."
करण ने अहान पांडे और अनीत पड्डा के अभिनय को लेकर कही ये बात
करण जौहर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की जमकर तारीफ की. निर्माता ने लिखा, "क्या डेब्यू था अहान पांडे.आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्म निर्माता के रूप में मुझे ऊर्जा दी. आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं, और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए बेताब हूं. आप शानदार हैं!!!!! फिल्मों में आपका स्वागत है!!! अनीत पड्डा आप खूबसूरत लड़की हैं. आप कितनी प्यारी और अद्भुत हैं!!! आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया... अहान और आप दोनों ही जादुई से भी बढ़कर थे".
करण जौहर ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार
वहीं करण जौहर के पोस्ट सामने आने के बाद एक ट्रोलर ने एक बार फिर नेपोटिज़्म का मुद्दा उठाया और करण जौहर को नेपोकिड का दाईजान कह दिया. इस बार करण ने इस ट्रोलर को नजरअंदाज करने की बजाय मज़ेदार जवाब दिया है. यूजर ने करण जौहर के पोस्ट पर लिखा, 'आ गया नेपोकिड का दाईजान है'. इसके जवाब में करण जौहर ने लिखा, 'चुप रहो, घर बैठकर नेगेटिविटी मत पाल लो, दो बच्चों का काम संभालो और थोड़ा खुद भी काम करो.'
'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन
फिल्म की कहानी बानी (अनीत पड्डा) नाम की एक लड़की से शुरू होती है, जिसकी ज़िंदगी में एक ऐसी घटना घटती है जो आपको झकझोर देती है. उसी दौरान उसकी ज़िंदगी में कृष (अहान पांडे) नाम का एक लड़का आता है. दोनों एक-दूसरे का दर्द समझते हैं, एक-दूसरे का साथ देते हैं, प्यार में पड़ जाते हैं... लेकिन जैसे ही हालात सुधरने लगते हैं, एक नया तूफ़ान सब कुछ बदल देता है. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म ने महज तीन दिनों में 83.07 करोड़ रुपये कलेक्शन कर लिया हैं.
Tags : SAIYAARA FIRST DAY FIRST SHOW PUBLIC REVIEW | SAIYAARA MOVIE PUBLIC REVIEW | SAIYAARA MOVIE REVIEW | Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Release Date | ahaan panday wish Mohit Suri | film director Karan Johar
Read More
Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया Saiyaara का प्रचार, Mohit Suri ने दिया जवाब
Amitabh Bachchan ने की Abhishek Bachchan की तारीफ, कहा- 'कभी हार मत मानो, अंत तक लड़ो'