Advertisment

Aaditi Pohankar Exclusive Interview: OTT मेरे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है- अदिति पोहनकर

‘आश्रम’ वेब सीरीज की सफलता के  बाद इसके कई पार्ट आए. कुछ समय पहले ‘आश्रम’ 3 पार्ट 2’ (Aashram Season 3 Part 2)  रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला...

New Update
Aaditi Pohankar Exclusive Interview OTT  मेरे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है-  अदिति पोहनकर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aaditi Pohankar Exclusive Interview: ‘आश्रम’ वेब सीरीज की सफलता के बाद इसके कई पार्ट आए. कुछ समय पहले ‘आश्रम’ 3 पार्ट 2’ (Aashram Season 3 Part 2) रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला. हाल ही में इस वेब सीरीज में ‘पम्मी’ का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया. अपने इस इंटरव्यू में अदिति ने ‘आश्रम’ की सफलता, अपने विभिन्न किरदारों, करियर और अपने को- स्टार बॉबी देओल के बारे में बात की. क्या कुछ कहा, उन्होंने आइये जानते हैं.

आपने अभी तक कई शानदार भूमिकाएं निभाई है, चाहे वे ‘शी’ में पुलिस कॉस्टेबल की भूमिका हो या फिर ‘आश्रम’ के पार्ट 1, 2, 3 में ‘पम्मी’ का दमदार किरदार. इन शो में आपने जो किरदार निभाए हैं, वो दर्शकों के दिलों को छू गए हैं. अब लोग हमेशा आपको अलग-अलग किरदारों में देखना पसंद करते हैं, तो ‘आश्रम’ के बाद आपको किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलीं? साथ ही इस यात्रा को आप कैसे देखती हैं?

Aaditi Pohankar ashram

मैं समझती हूँ कि ‘आश्रम’ मेरे लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव देने वाली वेब सीरीज रही है. ये अनुभव सिर्फ शो की सफलता के लिए नहीं है, बल्कि इस शो के जरिए जो प्यार और सराहना मिली है, वो बहुत खास है. आजकल OTT प्लेटफार्म पर बहुत सारे शो आ रहे हैं, जिसके ज़रिये बहुत अच्छे कलाकार सामने आ रहे हैं. ऐसे में जब आपको इस भीड़ में से चुना जाता है और लोग आपको आपके किरदार (पम्मी) के नाम से याद करते हैं , तो बहुत अच्छा महसूस होता है. यह बहुत गर्व की बात है कि जो काम आप करते हैं, वो लोगों को पसंद आता है और आपके काम के ज़रिये वो आपसे जुड़ते हैं. इसके लिए मैं निर्देशक प्रकाश झा और लेखक का शुक्रिया अदा करती हूँ.

आप ‘आश्रम’ के साथ कैसे जुड़ी? इस बारे में कुछ बताये. 

मैंने 'आश्रम' के लिए 2020 में ऑडिशन दिया था, तब मुझे नहीं पता था कि यह एक पहलवान का किरदार है. मैं बस ये चाहती थी कि मैं प्रकाश सर के साथ काम करूं, क्योंकि वह एक बहुत ही मशहूर फिल्ममेकर हैं, और उनके पास ऐसे विषय लाने की हिम्मत है जिनसे मैं जुड़ सकती हूँ. जब मुझे ये मौका मिला तो मैंने सोचा कि मुझे इसे जरूर करना चाहिए, लेकिन चुनौती यह थी कि मुझे अपना वजन बढ़ाना था, और मैं वजन नहीं बढ़ा पा रही थी. मैं सिर्फ 750 ग्राम बढ़ा पाई, लेकिन फिर धीरे-धीरे मेरे मसल्स का वजन बढ़ने लगा. 4 महीने में मैं 48 किलो से 58 किलो तक बढ़ी. इसके बाद मैंने हरियाणवी सीखी और किरदार में ढलने के लिए कई कदम उठाए. मुझे कभी भी अपनी इस यात्रा पर पछतावा नहीं हुआ, क्योंकि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने काम को करती हूँ.

Aaditi Pohankar ashram

आपने बताया कि आपने 2 साल तक काम किया और अभी भी खुश हैं. जब आप पब्लिक फिगर बन जाते हैं, तो लोग आपसे यह सवाल करते हैं कि आपकी पाइपलाइन में क्या है? आप इन सवालों को कैसे हैंडल करती हैं?

पहले मैं डरती थी कि लोग मुझे भूल जाएंगे, लेकिन फिर मैंने उस डर को स्वीकार किया. मैंने सोचा कि अगर वे मुझे भूल गए, तो जब वापस आएंगे, तब मुझे याद करेंगे. तो तब तक मैंने प्ले किया. फिर मुझे यह समझ में आया कि कोई जल्दी नहीं है, सब कुछ प्लान के मुताबिक होगा. मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है, क्योंकि जो होना है, वह होगा. मैं अपनी एक्टिंग करती हूँ, और अब इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हूँ, क्योंकि वह भी एक्टिंग से जुड़ा हुआ है. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग मुझे देख रहे हैं, मैं वही करती हूँ जो मुझे पसंद है.

आप सोशल मीडिया को किस तरह से स्वीकार करती हैं? लोग अक्सर सकारात्मक और नकारात्मक टिप्पणियां करते हैं. क्या आप नकारात्मक टिप्पणियां पढ़ती हैं?

मैं ज्यादा नकारात्मक टिप्पणियां नहीं पढ़ती. मेरी दुनिया अलग है और वह दुनिया मुझसे जुड़ी नहीं है. सोशल मीडिया दर्शकों से जुड़ने का एक तरीका है, और यह बताने का तरीका है कि मैं वास्तव में कौन हूँ. मैं पम्मी नहीं हूँ, मैं अदिति हूँ. लोग जानना चाहते हैं कि मुझे क्या खाना पसंद है, मुझे क्या अच्छा लगता है. यह मेरे लिए भी रोमांचक है. मैं सोशल मीडिया पर अपना असली चेहरा दिखाती हूँ. मुझे नकारात्मक टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Aaditi Pohankar ashram

क्या आप किसी बाबा में विश्वास करती हैं?

नहीं, मैं किसी बाबा में विश्वास नहीं करती. लेकिन मैं शिक्षाओं में विश्वास करती हूँ, जैसे कि बोध, जहां आपको यह सिखाया जाता है कि आप यहाँ क्यों हैं, आपका उद्देश्य क्या है. एक इंसान के रूप में आप कौन हैं? मुझे इससे बहुत गहरा कनेक्शन है.

क्या आपको कभी इस इंडस्ट्री में किसी मुश्किल का सामना करना पड़ा है? कोई ऐसा अनुभव जो आपने शेयर करना चाहें?

मेरे साथ कभी कुछ खास नहीं हुआ. हां, मुझे अपनी आँखों की लाइन को लेकर थोड़ी दिक्कत होती है, बस वही एक कठिनाई है. बाकी कुछ भी नहीं. मुझे बहुत सारी बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन मैंने कभी कुछ ऐसा नहीं अनुभव किया. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं. मैं कभी बहुत ज्यादा घबराहट या जल्दबाजी में नहीं रहती, और मैं कभी उस जगह पर नहीं जाती जहां मुझे कोई असहज महसूस कराता हो. मैं बस इंतजार करती हूँ, मुझे पता है कि जो होगा वो सही होगा.

Aaditi Pohankar ashram

आप बॉबी देओल के साथ काम करने का अनुभव कैसा पाती हैं?

मैंने बॉबी सर को ज्यादा नहीं देखा, लेकिन मेरी बहन ने उन्हें देखा है. मुझे लगता है कि यह उनके सफ़र का बहुत दिलचस्प हिस्सा है, जिसे उन्होंने मेरे साथ शेयर किया. मेरी बहन बॉलीवुड से नहीं हैं, लेकिन वह बॉबी सर के 'गुप्त' फिल्म के कॉन्सेप्ट से बहुत प्रभावित थीं. मेरे लिए यह एक नए सह-अभिनेता से मिलने जैसा था.

OTT और फिल्मों के बीच के फर्क को आप कैसे देखती हैं? जो आप 2.5 घंटे की फिल्मों में देखते हैं, वही आप OTT पर 10 मिनट में देख सकती हैं, तो क्या फर्क है?

OTT को लेकर मैं बहुत खुश हूँ, क्योंकि यहां मुझे एक किरदार को खोलने का बहुत वक्त मिलता है. फिल्म में जो कहानी होती है, उसे एक सीमित समय में खत्म करना पड़ता है, लेकिन OTT पर आपको अधिक समय मिलता है. मैं समझती हूँ कि OTT मेरे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है. इससे आपको समय मिलता है कि आप किरदार में गहरे उतर सकें, और इसके जरिए आपका काम हमेशा जीवित रहेगा, क्योंकि लोग कभी भी उसे देख सकते हैं.

Aaditi Pohankar ashram

अगर आपको इस इंडस्ट्री में एक चीज बदलनी हो, तो वह क्या होगी?

मैं लोगों से ज्यादा जुड़ना चाहती हूँ. मुझे लगता है कि आजकल लोग एक-दूसरे से जुड़ नहीं पा रहे हैं. हमें वह पुरानी इंसानियत और कनेक्शन वापस लानी चाहिए. मेरे हिसाब से, हमारी इंडस्ट्री में काम करने के दौरान, अगर हम खुद को उस पल में न खो दें, तो हम अच्छा काम नहीं कर सकते. तो मैं चाहती हूँ कि मैं खुद से शुरू करूं और दूसरों से उम्मीद न रखूं. हमें इंसानियत को फिर से अपनाना चाहिए.

आपको बता दें कि इससे पहले अदिति पोहनकर को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘शी’ (2020) में देखा गया था, जिसमें दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया था. इसके अलावा वह तमिल फिल्म ‘जेमिनी गणेशनम सुरुली राजनम’ में भी नजर आ चुकी हैं.

written by priyanka yadav

Read More

Kunal Kamra Controversy: Kunal Kamra को नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, Mumbai Police जारी करेगी दूसरा समन

Critics Choice Awards 2025 winners list: Diljit Dosanjh को इस फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Manoj Bharathiraja Death: अनुभवी फिल्म निर्माता Bharathiraja के बेटे Manoj Bharathiraja का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

WAVES 2025: Akshay Kumar ने की PM Modi के वेव्स समिट की तारीफ, कहा- "पूरी दुनिया इसे पहचाने"

Tags : Aaditi Pohankar Series | Aaditi Pohankar Full Interview | Aaditi Pohankar In aashram | Aashram 3 | Aashram Season 3 Part 2 Story | Aashram Season 3 Trailer Launch | Aashram Trailer | Aashram Web Series | Bobby Deol Aashram Trailer | Bobby Deol Aashram 

Advertisment
Latest Stories