/mayapuri/media/media_files/2025/03/03/gqLeNnlbqLvM3kfiORsr.png)
Aashram Season 3 Part 2 Cast Exclusive Interview
Aashram Season 3 Part 2 Cast Exclusive Interview: प्रकाश झा (Prakash Jha) द्वारा निर्देशित और बॉबी देओल (Bobby Deol), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) और चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal),द्वारा अभिनीत ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram Season 3 Part 2) रिलीज हो चुकी है.
हाल ही में मायापुरी (Mayapuri) की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने ‘आश्रम’ के डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) और सीरीज की स्टारकास्ट दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और अदिति पोहनकर से मुलाक़ात की. इस दौरान शिल्पा ने शो से जुड़े कई सवाल पूछे, क्या कुछ कहा सभी ने, आइये इस इंटरव्यू में जानते हैं.
‘आश्रम 3 का पार्ट 2’ भी आ गया है और इसके साथ अब अमेजॉन भी जुड़ गया है, बहुत कम ऐसी सीरीज बनती है, जिन्हें दर्शकों से इतना प्यार मिलता है. इसकी क्या वजह रही? आप इस बारे में क्या कहेंगे?
दर्शन कुमार- वजह की बात करूं तो इसकी सबसे बड़ी वजह प्रकाश झा सर ही थे, ये सबसे पहले सेट पर आते थे और सबसे आखिर में सेट से जाते थे. सर की एनर्जी लेवल हमेशा हाई रहता था, वे हमेशा हमने प्रोत्साहित करते थे. आज अगर आश्रम को इतना प्यार मिल रहा है तो उसकी वजह प्रकाश सर ही है.
प्रकाश झा- ‘आश्रम’ में सबने बहुत मेहनत की है और मैंने सिर्फ अपना काम किया है, जो कि मुझे बहुत पसंद भी है. ‘आश्रम’ को आज लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, लेकिन जब हम इसे बना रहे थे, तब हमने सोचा नहीं था कि इसे इतना प्यार मिलेगा. बस उस वक़्त हमारे मन में यहीं था कि हम एक अच्छा शो बनाए. मैं मानता हूँ कि सब जब एकसाथ एक सुर में आते हैं तब जाकर काम बनता है.
त्रिधा- मैं समझती हूँ कि कनफ्लिक्ट से बहुत सारी क्रिएटिविटी निकलकर आती है. ऐसा नहीं है कि हम बस अपना किरदार निभा रहे हैं, बल्कि हमारे शो से लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है और इसके लिए मैं प्रकाश सर का धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया.
इस बार पम्मी आश्रम में क्या इरादा लेकर आ रही है?
अदिति- इस बार पम्मी एक अलग ही सफ़र पर निकल गयी है. ये सफ़र क्या है, कितना रोमांचित करने वाला है ये आपको शो देखकर ही पता चलेगा. मुझे इसे करते हुए बहुत मजा आया और मैं कह सकती हूँ कि दर्शकों को भी इसे देखने में मजा आएगा.
जब पम्मी और बबीता ने आपस में हाथ मिलाया तो दोनों के फैन्स ने इसे बहुत पसंद किया. इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
त्रिधा- आश्रम की ख़ास बात यह कि इसका हर एक किरदार आपस में जुड़ा हुआ है, अगर कोई एक किरदार कही रुक जाता है, या कहे पीछे हो जाता है तो इसका असर शो के बाकी किरदारों पर पड़ता है. अब पम्मी और बबीता को मौका मिला है तो वे दोनों क्या कुछ करने वाली है यह राज ही है, मैं इसे अभी यहाँ नहीं खोलूंगी. इसके लिए आपको शो देखना होगा.
बाबा निराला का किरदार ओटीटी की दुनिया में अनोखा किरदार है, जबकि ये नेगेटिव है. तो ऐसे कैसे होता है कि कोई नेगेटिव किरदार इतना असरदार हो. आप इसके बीच बेलेंस कैसे बनाते हैं?
प्रकाश झा- ये मैं नहीं करता ये कहानी करती हैं. सवाल ये है कि लोग ऐसे किरदार को लोग इतना पसंद ही क्यों करते है, ये रिसर्च का विषय है. मैं मानता हूँ कि अच्छे पुरुषार्थ से कहानी नहीं बनती, कहानी बनती है उन लोगों से जो गिरते हैं, जो फिसलते हैं और यहीं ज्यादा रोमांचित करने वाला है.
उजागर सिंह शुरुआत से ही कोशिश कर रहा है, लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हुआ, क्या वो इस बार अपने मकसद में कामयाब होगा?
दर्शन- पहले वह सिर्फ अपने सीनियर्स का ऑर्डर ही मान रहा था, लेकिन इस बार वह कुछ अलग कर रहा है. इस बार वह पम्मी और बबीता से मिलता है या नहीं, ये हमें आश्रम 3 पार्ट 2 में देखने को मिलेगा. मैं जहाँ भी जाता हूँ तो लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या इस बार उजागर सिंह बाबा को पकड़ पायेगा या नही. क्या होगा ये आपको आने वाले कुछ दिनों में पता चल जायेगा.
आपको ‘आश्रम’ की सबसे ख़ास बात क्या लगती है? ‘ आश्रम’ के ट्रेलर लॉन्च में इसके चौथे पार्ट की बात भी की जा रही थी. आप इस बारे में क्या कहेंगे?
प्रकाश झा- मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं अपनी कहानी को अच्छे से कह दूँ. मैं हमेशा यह सोचता रहता हूँ कि लोगों को ये कहानी क्यों इतनी पसंद आती है. मैं समझता हूँ कि कोई भी कहानी बाधाओं, कठिनाई और असंभवताओं से बनती है. हमारी कहानी में भी यहीं है.
मायापुरी को 50 साल पूरे हो रहे हैं, आप इस बारे में क्या कहेंगे?
प्रकाश झा- मायापुरी के 50 साल पूरे हो रहे हैं और मैं बता दूँ कि मेरे भी इस इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो रहे हैं. मायापुरी के साथ मेरा जुड़वाँपन बना रहें. मायापुरी फिल्म जगत के साथ कई सालों से जुड़ी हुई है. मैं मायापुरी को 50 साल पूरे होने पर बहुत- बहुत शुभकामना देता हूँ.
आप अपने फैन्स से क्या कहना चाहेंगे?
सभी ने मिलकर कहा- आश्रम 3 का पार्ट 2, 27 फरवरी से MX प्लयेर और अमेजॉन पर रिलीज हो रहा है. आप इस ज़रूर देखे, वो भी बिल्कुल फ्री!
आपको बता दें कि ‘आश्रम 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2 ) में बॉबी देओल (Bobby Deol, अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar), दर्शन कुमार (Darshan Kumar ), त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) और चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) हैं.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
स्विमसूट लुक में Anushka Sen का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
Madhu Chopra ने किया खुलासा, Priyanka Chopra, Rajamouli, Mahesh Babu की SSMB 29 का बनेंगी हिस्सा?
Dabba Cartel फेम Jyotika का बयान ‘बॉलीवुड में 40+ उम्र की महिलाओं के लिए ...'