Advertisment

The Family Man 3 का हिस्सा बनने वाली थीं Bigg Boos 18 की ये कंटेस्टेंट, इस वजह से ठुकरा दी मनोज बाजपेयी की सीरीज

ताजा खबर: चुम दरंग (Chum Darang) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बधाई दो (Badhai Ho) और गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में काम कर चुकी

New Update
chum darang the family man 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: चुम दरंग (Chum Darang) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. बधाई दो (Badhai Ho) और गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में काम कर चुकी चुम को सलमान खान (Salman Khan) के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) से लोकप्रियता मिली है. वह शो की एक मजबूत कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने अपने दमदार खेल और पर्सनालिटी के दम पर फिनाले में अपनी जगह बनाई थी. भले ही वह ट्रॉफी न जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीत लिया है.लेकिन शायद ही आप जानते हों कि बिग बॉस 18 से लोकप्रिय हुईं चुम दरंग मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 (Web Series The Family Man 3) का हिस्सा थीं. हालांकि, आखिरी वक्त पर उन्होंने वेब शो से किनारा कर लिया था. हाल ही में चुम दरंग ने द फैमिली मैन 3 को रिजेक्ट करने की वजह बताई है.

Bigg Boss 18 Fame Chum Darang

चुम ने द फैमिली मैन 3 को क्यों रिजेक्ट किया?

Chum Darang , The Family Man 3

चुम दरंग (Chum Darang) को द फैमिली मैन 3 में काम करना था, लेकिन उन्होंने बिग बॉस 18 के लिए इस हिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त से किनारा कर लिया. स्मॉल टॉक विद कोको के साथ पॉडकास्ट में चुम ने कहा, "हां, मैं द फैमिली मैन 3 में थी, लेकिन मैंने बिग बॉस के लिए इसे ठुकरा दिया. मुझे लगा कि मैं बिग बॉस के घर में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाऊंगी. मुझे पता है कि अंदर टिके रहने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और यह सफर आसान नहीं होने वाला है."चुम दरंग ने आगे कहा कि उन्हें लगा था कि वह बिग बॉस के घर में ज्यादा से ज्यादा तीन हफ्ते ही टिक पाएंगी, लेकिन वह तीन महीने तक शो में रहीं. द फैमिली मैन 3 भले ही उनके हाथ से निकल गया हो, लेकिन वह बिग बॉस से मिल रहे प्यार का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें द फैमिली मैन 3 जैसे प्रोजेक्ट मिलेंगे.

बिग बॉस में लव एंगल

 Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra

चुम दरंग बिग बॉस 18 के घर में न सिर्फ अपनी दमदार पर्सनालिटी बल्कि अपने लव एंगल की वजह से भी चर्चा में रहीं. शो में उनका नाम करणवीर मेहरा के साथ जुड़ा था और चर्चा है कि शो के बाद भी दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.बिग बॉस 18 के अनुभव को अमूल्य बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि जिस तरह बिग बॉस ने मुझे नई पहचान दी है, उसी तरह मुझे भविष्य में और भी अच्छे ऑफर मिलेंगे।"

Read More

डिप्रेशन के दौरान पैपराजी से बचकर Deepika Padukone करती थी ये काम

Mika Singh ने Gauri Khan से 99वें घर का इंटीरियर डिजाइन करवाने की रखी इच्छा, Shah Rukh Khan बोले- ‘लूटेगी तुझे...'

कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के बीच पहुंचे थे Suniel Shetty?

Dostana के सेट पर रोने लगीं थी Priyanka Chopra?Manish Malhotra के मैसेज ने तोड़ दिया दिल

Advertisment
Latest Stories