"बिग बॉस 18" में नज़र आने वाली कशिश कपूर वीकेंड के वार पर घर से बेदखल हो गई है. अब घर से बाहर आने के बाद वह करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर पर जमकर बरसी है. बाहर आने के बाद कशिश ने एक प्रेस कांफ्रेस के ज़रिये मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने एविक्शन और घरवालों के बारे में खुलकर बात की. घर से बेघर होने के बाद कशिश ने क्या कहा, आइए जानते हैं. कशिश जब आप बिग बॉस के घर में गईं, तो क्या आपने प्रतियोगियों के बारे में आपकी कोई पहले से राय थी, जो बाद में बदल गई? मैंने कहा था कि मैं कोई पहले से राय लेकर नहीं आई हूँ. मैं घर में खुले दिमाग से आई थी और यह तय किया था कि मैं किसी को भी पहले से जज नहीं करूंगी. मैं एक साफ स्लेट के साथ आई थी. क्या बिग बॉस के घर में कोई ऐसा व्यक्ति था, जिसके बारे में आपके विचार बाद में बदल गए? हाँ, मेरी राय अविनाश के बारे में जो पहले थी वही रही, लेकिन करण और रजत के बारे में मेरे विचार बदल गए. आपके और अविनाश के बीच जो मुद्दा था, उसे दर्शकों ने सही बताया. क्या आपको लगता है कि बिग बॉस और सलमान ने एक ही व्यक्ति को सही करने में गलती की? मुझे यह सही नहीं लगा. मैं किसी को बुरा नहीं कह रही थी, मैंने बस यह कहा था कि जो कुछ हो चुका है, वही सब फिर से नहीं होना चाहिए. मैं गलत नहीं कह रही थी, फिर भी मुझे नहीं सुना गया और सब मुझ पर हमला करने लगे. मुझे लगता है कि यह गलत था. आपको लगता है कि अगर आप दोनों (अविनाश और आप) बिग बॉस में दोस्ती करते, तो क्या आप टॉप 5 में रहते? मैं तो हमेशा चीजें सुधारने की कोशिश कर रही थी. मैंने बार-बार अविनाश से माफी मांगी, घर में उसकी मदद की और उसे कभी नॉमिनेट नहीं किया. फिर भी उसने मुझे हर बार नॉमिनेट किया. बिग बॉस के दौरान आपने दिग्विजय के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया था, क्या आप यह मानती हैं कि दिग्विजय के लिए कुछ ख़ास है?नहीं, ऐसा कुछ नहीं था. मैं बस एक अच्छी इंसान हूँ, साफ़ दिल की, और मैं किसी के साथ बुरा नहीं करना चाहती. बस हम तीन दिन साथ थे और अच्छे से बात की थी, तो एक सम्मानजनक बॉन्डिंग बन गई थी. बिग बॉस के घर में आपकी इमेज काफी पॉजिटिव हुई, तो क्या बिग बॉस ने आपकी इमेज को सुधारा? मेरी छवि बिग बॉस ने नहीं सुधारी है, मेरी इमेज पहले भी सही थी, बस लोगों ने मुझे गलत समझ लिया था और अब वे मुझे सही से समझने लगे हैं. हाँ, क्योंकि प्लेटफार्म बिग बॉस का था तो मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूँ. चाहत के साथ आपकी दोस्ती दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, लेकिन बाद में आप दोनों के बीच गलतफहमियां पैदा हो गईं. आप इसपर क्या कहना चाहेंगी?आपको शायद वह हिस्सा नहीं दिखा जहां, चाहत ने मेरे खिलाफ टिप्पणी की थी और उसने मुझे एलिमिनेट करने के लिए हाथ भी उठाया था. उसके बाद मुझे प्रतिक्रिया देनी पड़ी थी. ये कहा जाता है कि अगर आप शुरुआत से जाती तो अविनाश के साथ आपका बोंड बनता, इस बारे में आप क्या कहना चाहती है?नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. हम लोगों की पर्सनैलिटी बहुत अलग है. शिल्पा से आपकी बहुत नाराजगी है. आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगी?कुछ नहीं, बस मुझे उनकी असलियत दिख गई. शो में शिल्पा जी को "जहरीली नागिन" का टैग दिया गया था. आपकी इस बारे में क्या राय है? हाँ, मैंने शिल्पा जी के बारे में जो कहा, वह सच था. मैंने यह शो में भी कहा था, लेकिन अब मैं अपनी बातें वापस लेती हूँ. दिग्विजय और उसकी फैमिली ने आपको उसके लिए "लक्की" कहा था. आप इस बारे में क्या कहेंगी?हाँ, मैं लेडी लक हूँ. पर अभी क्या ही कह सकते हैं. करण मेहरा के बारे में आपके विचार क्या हैं? शुरुआत में आपका उनके साथ सब सही था फिर बाद में दिक्कतें आई. आपने कहा कि वह दुश्मनी के लायक भी नहीं है. इस बारे में आप क्या कहेंगी? वह अच्छा इंसान नहीं हैं, वह बुरा है. उसका दिल काला है. वह एक ऐसा आदमी है जिसे दूसरों की परेशानियों में खुशी मिलती है, जो बहुत सैडिस्टिक और साइकॉटिक है. आपको क्या लगता है कि करण अपने ग्रुप के लोगों का फायदा उठा रहे हैं? मुझे नहीं पता, लेकिन शिल्पा जी अपने आजू- बाजू का फायदा उठा रही है. वहीँ चुंग बहुत ही अच्छी है. आपके हिसाब से टॉप 5 में कौन होगा? लड़कियों में ईशा और शिल्पा जी जब दिग्विजय और रजत की लड़ाई हुई तो आपने दिग्विजय का साथ दिया. आपके हिसाब से सही कौन था?मेरे हिसाब से तो दिग्विजय ही सही था, तभी मैंने उसका साथ दिया था. सब लोग एकसाथ उसपर चढ़ने लगे थे. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आप किस-किस को देखना चाहेंगी?रजत, चाहत और एडिन दिग्विजय के घर से बाहर जाने के बाद, क्या आप फिर से उसके साथ काम करने या दोस्ती करने का विचार करेंगी?नहीं, अब नहीं. जो हुआ, वह खत्म हो चुका है. अब मुझे आगे बढ़ना है. अगर आपको बिग बॉस के फिनाले में कोई राशि ऑफर की जाती, तो क्या आप उसे लेती?अगर मुझे 2 करोड़ रुपये का ऑफर मिलता है, तो मैं उसे ले लेती. अगर आपको बिग बॉस के घर में किसी 3 लोगों से फिर कभी नहीं मिलना पड़े, तो वे कौन होंगे?मैं किसी का भी चेहरा नहीं देखना चाहती, मुझे उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर वे मुझे काम पर मिल गए तो ठीक है. कशिश आपको सलमान सर से कोई शिकायत है?नहीं, मुझे कोई शिकायत नहीं है. मैं अपनी बात कह चुकी हूँ. मुझे उन्होंने मुझसे माफी मांगने के लिए कहा था, मैंने वही किया. अगर आपको कुछ बड़ा प्रोजेक्ट करने का मौका मिले, तो किसके साथ काम करना चाहेंगी?अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं संजय लीला भंसाली और करण जौहर के साथ काम करना चाहूंगी. क्या भविष्य में आपको "खतरों के खिलाड़ी" या ऐसे किसी शो में भाग लेने का मौका मिलेगा?नहीं, मेरे नाखून बहुत सुंदर हैं, मुझे उन्हें तोड़ने का मन नहीं है. आपकी तरह मनीषा रानी भी बिहार की है क्या आपको लगता है कि बिहार के लोग बहुत टैलेंटेड हैं?हां, बिहार से बहुत टैलेंटेड लोग हैं. अगर मुझे मौका मिला तो मैं पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना चाहूंगी. आप रजत और विवियन में से किसको ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहती है? रजत को बिग बॉस के बारे में आपकी राय क्या है? क्या आपको लगता है कि शो को अब आराम मिलना चाहिए? नहीं, बिग बॉस एक बहुत बड़ा शो है और वह जो कर रहा है, सही कर रहा है. यही वजह है कि यह शो इतने सालों से चल रहा है और लोग इसे पसंद करते हैं. आपको बता दें कि कशिश ने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री ली थी. बिग बॉस से पहले कशिश स्प्लिट्सविला एक्स 5 में नज़र आई थी. By Priyanka Yadav Read More सलमान ने धमकियों के बीच अपने घर की बालकनी में लगवाए बुलेटप्रूफ शीशे एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद माधुरी को कहा जाता था मनहूस! अक्षय ने 2024 में अपने निराशाजनक बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया आमिर खान ने की 'लवयापा' में खुशी कपूर और बेटे जुनैद खान की तारीफ