टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस मोना वासु इन दिनों कलर्स टीवी के नए शो "मन्नत- हर खुशी पाने की" में एक नए अवतार में नजर आने वाली है. इस शो में वह एक ऐसी महिला (ऐश्वर्या) का किरदार निभा रही है, जिसने 20 साल पहले अपनी बेटी को त्याग दिया था. अब उनकी यह बेटी उन्हीं के रेस्टोरेंट में शेफ बनकर आई. लेकिन वह दोनोँ ही अपने रिश्ते से अनजान है. क्या होगा जब उनका आपस में आमना-सामना होगा और उन्हें एक-दूसरे के बारे में पता चलेगा, यही इस शो की कहानी है. हाल ही में मोना वासु ने "मायापुरी मैगज़ीन" को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो की कहानी, अपने किरदार, आयशा और अदनान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस, सहित कई मुद्दों पर बात की. अपने इस इंटरव्यू में क्या कुछ कहा मोना वासु ने, आइए जानते हैं. आप इस शो में ऐश्वर्या के रूप में नज़र आ रही है. ऐश्वर्या का अपना एक अलग औरा और रुतबा है. इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगी? मैं इस शो के लिए बहुत उत्साहित हूँ. मेरा किरदार बहुत स्ट्रोंग और पॉवरफुल है. मेरे किरदार के बहुत सारे शेड्स है, जो मुझे अभी तक निभाने का मौका नहीं मिला था. मैं कई बार जब सीन पढ़ती हूँ तो सोचती हूँ कि क्या ये ऐसा भी कर सकती है. मेरे दिमाग में वो चीज़ ही नहीं है, जो ऐश्वर्या के है. ऐश्वर्या के हिसाब से उसके लिए वह बहुत सही है. शेड्स की बात करूं तो वो अन्दर से बहुत सॉफ्ट है, अपनी बातें छिपा के रखती है. उसका अपने ससुर से पिता जैसा रिश्ता है. इसके अलावा वो अपने काम को लेकर बहुत सीरियस है. वह हर चीज़ को बहुत बारीकी से देखती है, उसके लिए इमोशन कुछ भी नहीं है. उसने जो पाया है उसे वह खोना नहीं चाहती. तभी तो उसने "मन्नत" को त्याग दिया है. क्या मन्नत और ऐश्वर्या एक-दूसरे के बारे में जानते हैं? नहीं, वह दोनोँ एक-दूसरे के बारे में नहीं जानते. मन्नत के लिए वह राज है. इसी तरह ऐश्वर्या भी नहीं जानती कि मन्नत कौन है. वह बस चाहती है कि उसके रेस्टोरेंट में कोई गरीब ना हो, क्योंकि वो खुद गरीबी से आई है. इसी तरह मन्नत नहीं जानती कि ऐश्वर्या कौन है. लेकिन आगे जाकर मन्नत और ऐश्वर्या को एक-दूसरे के बारे में पता चलेगा. वो समय कैसा होगा, उसे किस तरह फिल्माया जाएगा. इसका भावनात्मक रूप क्या होगा, यही सब देखने वाला है. आपका किरदार नेगेटिव है. इसे प्ले करते हुए आप कैसा फील कर रही है? हाँ, मेरा किरदार नेगेटिव है. एक अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए ये बहुत अच्छा मौका है. बाकी मैं किरदार की बात करूं तो जब मैं इसे कर रही थी, तब हमेशा सोचा करती थी कि ऐसे कौन करता होगा. लेकिन ऐसा होता है. हमारे आसपास इस तरह के बहुत से लोग मौजूद है. टीवी इंडस्ट्री में पहली बार इस तरह का कोई शो आया है, जिसमें सेटअप वगैरह काफी बड़ा है, इस बारे में आप क्या कहेंगी? मुझे नहीं लगता कि टीवी के किसी शो में पहले ये सब कभी दिखाया गया है. रेस्टोरेंट और किचन को दिखाना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यह एक डेली शो है. आपको हर रोज ताजे सामान, ताजे रंग चाहिए इसे बनाए रखना बहुत मुश्किल है. ऐसे में इस सेटअप में हाई-इंटेन्सिटी ड्रामा को दिखाना, जिसमें पारिवारिक रिश्ते और अतीत के राज़ सामने आते हैं, मैंने पहले कभी ऐसा शो नहीं देखा. मुझे लगता है कि इसे निभाना एक बहुत बड़ी चुनौती है. कलर्स ही इस तरह का शो ला सकता है और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करती हूँ. अदनान और आयशा भी आपके साथ इस शो में है. उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? बहुत मजेदार. मुझे दोनों ही बहुत पसंद हैं. मेरा पहला शूट प्रोमो के दिन था और मैं बहुत खुश थी, क्योंकि मैंने सोचा था कि मैं शो में माँ बनी हूँ, तो मुझे लगा कि इसी तरह का प्यार मुझे मिलेगा. लेकिन वे बहुत प्रोफेशनल हैं. वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और वे अपने काम को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं. अदनान और आयशा दोनोँ ही बहुत अच्छे तरीके से अपने संवाद बोलते हैं. मुझे लगता है कि यह कास्टिंग बहुत ही सही है. मुझे नहीं लगता कि मन्नत को आयशा से अच्छा कोई दूसरा प्ले कर सकता है. इसी तरह अदनान के लिए भी है. ऐसा लगता है कि सेट पर अदनान विक्रांत का रोल प्ले कर रहा है. प्रोफेशनल होते हुए भी वह सभी का ख्याल रखते हैं. आप अपने दर्शकों को क्या संदेश देना चाहेंगी? प्रोमो देखने के बाद दर्शक बहुत उत्साहित है? मैं यही कहूंगी कि मैंने कभी ऐसा शो नहीं किया है और आप लोगों ने भी कभी ऐसा शो नहीं देखा होगा. तो कृपया हमारा शो देखें. यह 6 जनवरी से, सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे प्रसारित हो रहा है. हम आपके फीडबैक का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि मोना वासु मनोरंजन इंडस्ट्री का लोकप्रिय नाम है, उन्हें 'मिली" (शो) के लिए जाना जाता है. अपने करियर में मोना ने बहुत से शोज किए है, जिनमें से कुछ है- 30 डे ट्रायल, जमेगी जोड़ी डॉट कॉम, हॉरर शो शशशश...कोई है, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, स्पेशल @ 10, युद्ध, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, कुल्फी कुमार बाजेवाला, रियलिटी शो- ऑपरेशन गोल्ड, एक से बढकर एक, इस जंगल से मुझे बचाओ और कफ़ास (वेब सीरीज). मोना वासु को "भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार (2005) में सर्वश्रेष्ठ ताज़ा नई प्रतिभा से भी नवाजा गया है. By- Priyanka Yadav Read More मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की कार की टक्कर से हुई मजदूर की मौत Vedang Raina ने जिगरा को मिली निराशाजनक प्रतिक्रिया पर की बात Diljit Dosanjh ने अपना गुवाहाटी कॉन्सर्ट मनमोहन सिंह को किया समर्पित रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला