Advertisment

Bigg Boss 18 से बेघर होते ही श्रुतिका ने छोड़ी दोस्ती, बताया इसे विनर

इंटरव्यूज: बिग बॉस 18 के घर में 96 दिन बिताने के बाद इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गई हैं. घर से बाहर आते ही उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं.

New Update
Shrutika Arjun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन 96 दिन घर में बिताने के बाद इस हफ्ते शो से बेघर हो गई है. घर से बाहर आने के बाद श्रुतिका ने एक इंटरव्यू में घर के अंदर अपने रिश्तों को लेकर बात की. इस दौरान श्रुतिका से पूछा गया कि उनके मुताबिक बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा?  इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपने दोस्त करणवीर की जगह विवियन डीसेना और चुम का नाम लिया. क्या कुछ कहा श्रुतिका ने आइए इस इंटरव्यू में जानते हैं. 

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आप मैंटली कैसा महसूस कर रही है? 


मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैं किसी लग्जरी जेल से बाहर निकली हूँ. बाहर आने के बाद मैंने बिना गिनती किए खाना खाया. हां, पहले गिनकर खाती थी. अब पेस्ट्री,  चॉकलेट केक जैसी चीजें मेरे लिए लक्जरी बन गई हैं. मैं इनके मजे ले रही हूँ. 

आपने सोशल मीडिया पर बहुत प्यार पाया है, लेकिन जब यह खबर आई कि आपको बाहर किया गया, तो यह बहुत चौंकाने वाली बात थी. क्या यह सही था?
लोग मुझे आगे देखना चाहते थे, मेरे लिए यह ट्रॉफी है. अगर मैं ट्रॉफी भी जीतती  तब भी मुझे जो प्यार मिला है, वह सबसे बड़ी ट्रॉफी होती.  यह मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है. 

आपके फैंस यह पूछ रहे थे कि श्रुतिका को क्यों बाहर किया गया? आप इस बारे में क्या कहेंगे?


मैं भी सोशल मीडिया पर यह सब देख रही थी. कुछ लोग इसे पक्षपाती मान रहे थे,  लेकिन मुझे नहीं लगता कि चैनल या कोई भी पक्षपाती है. मुझे तो यह देखकर अच्छा लगा कि मुझे 96 दिनों तक खेलने का मौका मिला, जबकि मैंने पहले हिंदी में कोई बड़ा काम नहीं किया था, एक एड भी नहीं. चैनल और एंडेमॉल ग्रुप ने मुझे जो मौका दिया, मैं उसे कभी नहीं भूल सकती. 

आप 96 दिन घर में रही, क्या आपको लगता है कि वाकई कोई पक्षपात हुआ था?


मुझे नहीं लगता कि कोई पक्षपात था. चैनल ने मुझे हर तरह की आजादी दी मुझे जो मौका मिला, वह मेरे लिए काफी था.

विवियन को चैनल का दुलारा कहा जाता है, आपको क्या लगता है यह सही है? 
विवियन ने 10 साल एक ही चैनल में मेहनत की है, अगर वह चैनल का दुलारा है, तो वह उसका हक है. मैंने 90 दिनों में कोई उम्मीद नहीं की,  मुझे मौका मिला मैं इसी में खुश हूँ.

ईशा की माँ ने कहा कि आपने बहुत कुछ किया, तो आपको कैसा महसूस हुआ?
मेरे लिए यह थोड़ा निराशाजनक था.  मैं तमिलनाडु के लोगों को रिटर्न में देखना चाहती थी, जो मैं नहीं दे पायी.  मैं टॉप 3 या टॉप 5 में नहीं पहुंच सकी, लेकिन लोग कहते हैं कि मैं टॉप 5 में रहने के लायक थी, तो वह मेरे लिए यही जीत है.
  
क्या आपने पहले बिग बॉस के सीजन देखे हैं?

मैंने हिंदी में बिग बॉस नहीं देखा, लेकिन तमिल के 7 सीजन देखे हैं. 

आपको क्या लगता है बिग बॉस के घर में सबसे बड़ी लड़ाई किस बात पर हुई थी?
खाने को लेकर, और वो लड़ाई मैंने खुद ही की थी, क्योंकि मुझे खाना बहुत पसंद है. जब एक महीने में एक ही बार केक मिलता था, तो ऐसा ही होता है. अब घर से बाहर आने के बाद सब कुछ मिल रहा है.

आप मीठा, मिर्च, आलू, गिरगिट और शेर का टैग किसे देना चाहेंगी? 
मीठा-   शिल्पा मैम
मिर्च-  करण, कभी-कभी वह पर्सनल हो जाते हैं. 
आलू-  मैं, क्योंकि मैं हर किसी से दोस्ती कर लेता हूँ. 
गिरगिट- रजत, क्योंकि वह हमेशा रंग बदलते हैं.
शेर- मैं, क्योंकि मैंने हमेशा सही और गलत में फर्क किया है, दोस्त हो या दुश्मन.

एक चीज जो आपने 96 दिनों में बिग बॉस के घर में सीखी और जो आप बाहर रखना चाहेंगी? 
मेरी दोस्ती, खासकर बग्गू और चुम के साथ.

आप किसे विनर बनते हुए देखना चाहती है?
मैं हमेशा अपने करीबी दोस्तों को जीतते हुए देखना चाहती हूँ इसलिए मैं चुम का नाम लूंगी. पहले वह शांत थी लेकिन धीरे-धीरे उसने सच्चे रिश्ते बनाने की कोशिश की. दूसरा नाम मैं विवियन का लूंगी, क्योंकि उसने कभी भी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा. 

आप अपने दर्शकों से क्या कहना चाहती है?


मैं बस यही कहना चाहूँगी कि पहले तो आपने मेरा स्वागत इतने बड़े मंच पर किया फिर आपने मुझे काफी प्यार दिया. मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूँ, जो मुझे सपोर्ट करते हैं. वहीँ जो मुझे पसंद या प्यार नहीं करते, मैं बस चाहती हूँ कि मैं उनका अपने मनोरंजन से दिल जीत लूँ. मैं यही चाहती हूँ कि एक दिन वो मुझे भी पसंद करें.

आपको बता दें कि श्रुतिका अर्जुन साउथ की जानी- मानी टीवी एक्ट्रेस है. वह ‘कूकू विद कोमाली सीजन 3”  में नज़र आ चुकी है. जिसमें उन्होंने विजेता का खिताब जीता था.

By- Priyanka Yadav

Read More

Sonu Sood की फिल्म Fateh ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

कंगना की इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Aamir Khan ने बताई स्मोकिंग छोड़ने की असल वजह

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Advertisment
Latest Stories