/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/bigg-boss-19-2025-12-26-14-53-05.jpg)
टेलीविजन और रियलिटी शोज़ से अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और निर्देशक मालती चाहर (Malti Chahar), जो हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) में नजर आई थीं, इन दिनों अपने करियर को लेकर बेहद सोच-समझकर फैसले ले रही हैं. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मालती ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स, रियलिटी शोज़ को लेकर अपनी सोच, खतरों के खिलाड़ी में दिलचस्पी, बिग बॉस से मिली सीख, सलमान खान के जन्मदिन पर शुभकामनाएं और अपने फैंस के लिए खास संदेश साझा किया. पेश हैं बातचीत के कुछ अंश.....
क्या आपको इन दिनों नए शोज़ के ऑफर्स मिल रहे हैं?
हां, मुझे कई शोज़ के ऑफर्स मिल रहे हैं और मैं उनमें से चुन रही हूं. लेकिन जैसा कि मैं पहले भी इंटरव्यूज़ में कह चुकीहूं, मैं बहुत सारे रियलिटी शोज़ नहीं करना चाहती.
क्या कोई ऐसा रियलिटी शो है, जिसे आप करना चाहती हैं?
एक शो है जिसे लेकर मैं वाकई उत्साहित हूं और वह है ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi). इसके अलावा मैं खुद को फिल्मों, ओटीटी और अन्य प्रोजेक्ट्स में ज्यादा देखती हूं. आगे आप मुझे वहीं देखेंगे.
/bollyy/media/post_attachments/images/3/3c/Malti_Chahar-385814.jpg)
सलमान खान का भी जन्मदिन आने वाला है, उनके लिए आप क्या कहना चाहेंगी?
सलमान सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द ही उनसे पर्सनली मुलाकात होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/media/details/ANI-20251018074123-516332.jpg)
बिग बॉस के दौरान आपने क्या सीखा?
बिग बॉस के घर में सीखने जैसा तो बहुत कुछ नहीं होता. लेकिन जब आप उस माहौल में रहते हैं तो बहुत कुछ अपने आप बदलता है. मेरी धैर्य रखने की क्षमता (पेशेंस लेवल) पहले से बेहतर हुई है, यही सबसे बड़ी सीख रही.
/mayapuri/media/post_attachments/prod/wion/images/2025/20251006/image-1759735782347-557615.png?rect=(0,0,1200,900)&imwidth=800&imheight=600&format=webp&quality=medium)
क्या आप बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के संपर्क में हैं?
मैं कुछ लोगों के संपर्क में हूं, लेकिन ज्यादा नहीं. फिलहाल मैं अपने काम और बाकी चीज़ों पर ध्यान दे रही हूं. जो लोग दुबई जाएंगे, उनसे वहां मुलाकात हो जाएगी.
क्या बिग बॉस के सफर ने आपके स्वभाव में कोई बदलाव किया?
मेरा स्वभाव तो पहले जैसा ही है, लेकिन कुछ अच्छी चीज़ें जरूर हुई हैं. अब मैं घंटों बात कर सकती हूं, मेरी वोकल कॉर्ड्स खुल गई हैं. लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है. जब किसी नए इंसान से मिलती हूं तो लगता है कि वह मुझे पहले से जानता है.
/bollyy/media/post_attachments/getahead/2025/oct/06malti-chahar1-654016.jpg)
फैंस से मिल रहे प्यार को आप कैसे देखती हैं?
लोग मुझे बिल्कुल वैसे ही जानते और स्वीकार करते हैं, जैसी मैं असल जिंदगी में हूं और यही बात मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. आज जहां भी जाती हूं, लोगों का अपनापन और स्नेह महसूस होता है। यह जानकर अच्छा लगता है कि दर्शक मुझे बिना किसी बनावट के पसंद कर रहे हैं. मुझे लगातार इतना प्यार मिल रहा है और इसके लिए मैं दिल से सभी की आभारी हूं.
Also Read:Pranav and Juhi's की ग्रैंड शादी: सोनू सूद, अरबाज़ और सिलेब्रिटीज़ के साथ उदयपुर में धूम
फैंस को आप मैसेज देना चाहेंगी?
मैं अपने सभी फैंस को दिल से मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर कहना चाहती हूं. आपने जिस तरह हर कदम पर मेरा साथ दिया, मुझ पर भरोसा किया और मुझे इतना प्यार दिया, उसके लिए मैं आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद करती हूं. आगे भी आपका प्यार और सपोर्ट इसी तरह बना रहे, यही मेरी दुआ है.
Also Read: फ़िल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014): हर new year की फेवरेट फ़िल्म
Bigg boss 19 Malti Chahar Exclusive Shocking Interview | 'Bigg Boss 19 | Indian television actress Kavita Kaushik | reality show | celebrity interview | Salman Khan birthday not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)