Advertisment

Deepak Charar: मालती चाहर का कपिल शर्मा शो वाला पुराना वीडियो वायरल, फैंस बोले – “भाई ही प्रमोटर है!”

रियलिटी शोज़: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली मालती चाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं, शो में आते ही उन्होंने....

New Update
Deepak Charar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (bigg boss 19) में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेने वाली मालती चाहर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. शो में आते ही उन्होंने अपने तेज-तर्रार अंदाज़ से घर के लगभग हर सदस्य से पंगे ले लिए हैं. एक तरफ जहां वो अपने बिंदास रवैये के लिए जानी जा रही हैं, वहीं अब उनका 7 साल पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है — और इस वीडियो में मालती का एक बिलकुल अलग रूप देखने को मिल रहा है.

Advertisment

Read More: 3 साल बाद लौटेगी ‘Delhi Crime’: मेकर्स बोले – “अच्छी चीज़ें समय..."

कपिल शर्मा शो का वायरल वीडियो

वायरल वीडियो मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (kapil sharma show) का है, जिसमें मालती चाहर (malti chahar brother) अपने भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (criketer deepak chahar ) के साथ पहुंची थीं.उस वक्त मालती का लुक और बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल सिंपल और सीधी-सादी लड़की जैसी थी.शो के दौरान कपिल शर्मा ने दीपक चाहर से मस्तीभरे अंदाज़ में पूछा —“दीपक वैसे तो अनमैरिड हैं अभी, लेकिन शादी की उम्र तो हो ही गई है. तो बताइए, किस बॉलीवुड हीरोइन पर बुरी नज़र है आपकी?”

दीपक चाहर का जवाब और मालती की भूमिका

Bigg Boss 19: Deepak Chahar's sister Malti

इस पर दीपक मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं —“किसी पर नज़र नहीं है. मेरी बहन मालती है, वो खुद मुझे लड़कियां दिखाती रहती है. इंडस्ट्री में काम करती है तो कहती है — भाई ये लड़की कैसी है?”दीपक का यह जवाब सुनकर कपिल भी हंसने लगते हैं और बातचीत का रुख मालती की ओर मोड़ते हैं.कपिल पूछते हैं —“तो बताइए मालती जी, आपको अपने भाई के लिए कैसी लड़की चाहिए?”मालत कहती हैं —“सुंदर और सुशील होनी चाहिए.”इस पर कपिल फिर चुटकी लेते हैं —“किस इंडस्ट्री की होनी चाहिए — हाउसवाइफ या फिल्म इंडस्ट्री की?”मालती हंसते हुए कहती हैं —“ऐसा कोई बंधन नहीं है. जब भी मैं इसे कोई लड़की दिखाती हूं, तो ये कहता है — दिखने में तो ठीक है, तू देख ले.”

Read More: प्यार में टूटी, गुमनामी में खो गई सुरों की वो मधुर आवाज़

भाई को दी डेट करने की सलाह

Malti Chahar

मजाक-मजाक में मालती आगे कहती हैं —“इसने कभी किसी लड़की को डेट नहीं किया है.  मैं इसे बोलती हूं — डेट ही कर ले इससे अच्छा, पता चल जाएगा कि लड़कियों में कितना फर्क होता है.”इस पर कपिल और दर्शक ज़ोरों से हंस पड़ते हैं.दीपक मज़ाक में जोड़ते हैं —“मालती मुझे जो फोटो दिखाती है, मैं बोलता हूं अच्छी लग रही है.लेकिन जब वही फोटो दोबारा दिखाती है, तो लगता है ये तो दूसरी लड़की है.”

Read More: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़

FAQ 

1. मालती चाहर कौन हैं?

मालती चाहर एक मॉडल, एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. हाल ही में उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली है.

2. मालती चाहर का कौन सा वीडियो वायरल हो रहा है?

सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मालती अपने भाई दीपक चाहर के साथ नजर आई थीं.

3. उस वायरल वीडियो में क्या खास है?

वीडियो में कपिल शर्मा दीपक चाहर से मज़ेदार सवाल पूछते हैं कि कौन सी बॉलीवुड हीरोइन उन पर बुरी नज़र रखती है, जिस पर दीपक कहते हैं कि उनकी बहन मालती उन्हें खुद लड़कियां दिखाती हैं.

4. फैंस इस वीडियो पर कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं?

फैंस मज़ाक में कह रहे हैं — “तो इसे हर जगह भाई ही प्रमोट कर रहा है!”
कुछ लोग मालती के पुराने मासूम रूप और अब के बोल्ड रवैये की तुलना भी कर रहे हैं.

5. यह वीडियो कितने साल पुराना है?

यह वीडियो करीब 7 साल पुराना है, जब मालती और दीपक दोनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान के तौर पर पहुंचे थे.

Read More: कन्नड़ अभिनेता हरीश राय का निधन, ‘KGF’ के चाचा और ‘Om’ के डॉन राय ने कैंसर से लड़ी लंबी जंग

Advertisment
Latest Stories