Advertisment

Bigg Boss 19 fame Neelam Giri  ने Salman Khan को विश किया Birthday, अपकमिंग प्रोजेक्ट पर कहा

बिग बॉस 19 से लोकप्रिय हुई भोजपुरी एक्ट्रेस और परफॉर्मर नीलम गिरी ने हाल ही में मीडिया के सामने अपने करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर चर्चा की।

New Update
Bigg Boss 19 fame Neelam Giri  ने Salman Khan को विश किया Birthday, अपकमिंग प्रोजेक्ट पर कहा
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं भोजपुरी एक्ट्रेस और परफॉर्मर नीलम गिरी (Neelam Giri) को हाल ही में मीडिया ने मुंबई के एक सलून के बाहर स्पॉट किया. इस दौरान नीलम बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में नज़र आईं और उन्होंने मुस्कुराते हुए मीडिया से बातचीत की.

Advertisment

कैमरों के सामने नीलम गिरी ने अपने अब तक के करियर, बिग बॉस 19 के सफर, आने वाले प्रोजेक्ट्स और नए साल 2026 की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद उनकी ज़िंदगी किस तरह बदली है और कैसे दर्शकों से मिल रहे प्यार ने उन्हें और ज़्यादा मेहनत करने की प्रेरणा दी है. इसके साथ ही नीलम ने अपने अपकमिंग म्यूज़िक वीडियोज़ और परफॉर्मेंस प्रोजेक्ट्स का भी ज़िक्र किया, जिन पर वह फिलहाल काम कर रही हैं. आइए जानते हैं इस खास बातचीत में नीलम गिरी ने और क्या  कहा.....

दिल्ली शूट से लौटीं नीलम गिरी

मीडिया से बातचीत के दौरान नीलम गिरी ने अपने प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वह हाल ही में दिल्ली में एक खास शूट पूरा करके  वापस लौटी हैं. नीलम ने कहा, “मैं दिल्ली शूट के लिए गई थी. यह शूट खेसारी लाल यादव (Khesarilal Yadav) के साथ था और हमने वहां काफी गाने रिकॉर्ड किए हैं.” इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास है.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी? फैमिली, संघर्ष और करियर समेत, यहां  जानें सबकुछ | Who is bhojpuri actress neelam giri know about her debut song  family struggle and more

Neelam Giri and Khesari Lal Yadav reel video viral on Instagram | नीलम गिरी  के साथ खेसारी लाल यादव का वीडियो वायरल! यहां दखिए | Hindi News, Bhojpuri  Cinema

आने वाला साल होगा करियर के लिए खास

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाला साल उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके कई नए प्रोजेक्ट्स रिलीज़ होने वाले हैं और हर प्रोजेक्ट अपने आप में अलग और खास होगा.

आपने देखा भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri का दुबई वाला स्टाइलिश अंदाज? फोटोज  देख आपको भी हो जाएगा 'इश्क'! - actress neelam giri latest stylish photos  going viral see in pics raya -

सलमान खान को दिया खास मैसेज 

इस दौरान उन्होंने भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन का ज़िक्र भी हुआ. नीलम ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हैप्पी बर्थडे सर. आपने बिग बॉस को हमेशा इतना प्यार और सपोर्ट दिया है. आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें.” उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि सलमान खान 60 साल के हो गए  हैं, क्योंकि वह आज भी बेहद फिट और हैंडसम नजर आते हैं.

Salman Khan & Neelam Giri Arrive At Bigg Boss 19 Reunion Party

नए साल में नया धमाका

नीलम गिरी ने दोहराया कि नया साल उनके लिए नई शुरुआत और नई ऊर्जा लेकर आएगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा. “नया साल है और मैं कह सकती हूं कि दर्शकों के लिए नया धमाका तैयार है. 
नीलम ने बताया कि वह लगातार काम में  बीजी हैं और जल्द ही उनके कई नए प्रोजेक्ट्स दर्शकों के सामने होंगे. उनके मुताबिक, हर नया प्रोजेक्ट दर्शकों को कुछ अलग देखने का मौका देगा और उन्हें चौंकाएगा.

Bigg Boss 19 Premiere: Who Is Neelam Giri? All About The Bhojpuri Actress &  Social Media Star | Neelam Giri Bigg Boss 19 Contestant | Neelam Giri  Instagram Id, Biography, Age, Followers,

Also Read: गुड्डू भैया के रूप में Ali Fazal की पहली झलक देख फैन्स हुए उत्साहित

कौन हैं नीलम गिरी?

नीलम गिरी (Neelam Giri) एक लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री, डांसर और परफॉर्मर हैं. वह ‘बाबुल’, ‘इज्जत घर’, ‘कलाकंद’ जैसी फिल्मों  में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा उन्होंने पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे बड़े सितारों के साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. अपनी एनर्जी, स्क्रीन प्रेज़ेंस और डांस के चलते नीलम भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित कलाकारों में शुमार हैं.

Bigg Boss 19 Neelam Giri Eliminated | Neelam Giri Eviction Interview | 'Bigg Boss 19 | bhojpuri actress | upcoming projects | celebrity interview not present in content

Also Read:Salman Khan के इस बर्थडे पर जश्न के बीच जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी उनकी नाइट बाइक राइड

Advertisment
Latest Stories