Advertisment

‘Bigg Boss’ मेरे लिए एक इमोशनल और इंटरनल जर्नी रही’ — Ashnoor Kaur

बिग बॉस सीज़न 19 में अशनूर कौर का सफर उतार–चढ़ाव, भावनात्मक पलों और आत्म-खोज से भरा रहा। शो के दौरान उन्होंने अपने मजबूत और संवेदनशील दोनों पहलुओं को दर्शकों के सामने रखा। हालांकि

New Update
‘Bigg Boss’ मेरे लिए एक इमोशनल और इंटरनल जर्नी रही’ — Ashnoor Kaur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बिग बॉस सीज़न 19’  का सफर अशनूर कौर (Ashnoor Kaur ) के लिए उतार–चढ़ाव, भावनाओं और आत्म-खोज से भरा रहा.  अचानक हुई एविक्शन ने न सिर्फ दर्शकों को चौंकाया, बल्कि खुद  अशनूर के लिए भी यह पल बेहद मुश्किल था. शो से बाहर आने के बाद फैंस का जबरदस्त प्यार, सपोर्ट और उनके अनुभव पर खुलकर बात की. अशनुर ने अपने एक्सक्लूसिव  इंटरव्यू में बिग बॉस से जुड़ी बातें शेयर की. आइये जाने उन्होंने क्या कुछ कहा.... 

Advertisment

बिग बॉस का सफर आपके लिए कैसा रहा?

यह सफर एक रोलर कोस्टर जैसा था. एविक्शन अचानक हुआ और शॉकिंग भी था, लेकिन जब बाहर आकर दर्शकों का इतना प्यार देखा, तो दिल बहुत खुश हो गया. उस प्यार ने मुझे काफी मजबूत बनाया.

Ashnoor Kaur opens up on 30-Hour workdays as a child actor and body image  struggles: 'I fainted on set once'

फिनाले वीक  में अपने आपको न  देखने का दुख कितना गहरा था?

सबसे ज्यादा तकलीफ इसी बात की थी. सारे मुश्किल फेज़ खत्म हो चुके थे और अब सिर्फ अच्छे पल बचे थे — जर्नी वीडियो, मीडिया, फिनाले… और अचानक सब खत्म हो गया. एक–दो दिन पहले ही हम बात कर रहे थे कि अब बस अच्छे दिन हैं.

जिस तरह आपको घर से बाहर जाना पड़ा, सिर्फ तीन लोग खड़े थे — क्या यह आपको चुभा?

थोड़ा बुरा जरूर लगा. मेरा मानना है कि चाहे रिश्ते कैसे भी हों, बेसिक कर्टसी होती है कि आप किसी को विदा करें. कुछ लोग सोफे पर बैठे रहे, कुछ अंदर चले गए. लेकिन यह उनकी सोच को दिखाता है.

Ashnoor Kaur

क्या आपको लगता है कि शो में आपके सफर के कई हिस्से नहीं दिखाए गए?

हां, शुरुआत के दो महीनों में मेरी कई बातें, स्टैंड्स और लड़ाइयाँ नहीं दिखाई गईं. जब बाहर आकर मम्मी- पापा से पूछा तो उन्हें भी पता नहीं था. यह थोड़ा निराशाजनक था.

फैमिली से जुड़ा कोई मोमेंट जो गलत तरह से दिखाया गया?

मेरे डैड ने मुझसे कुछ कहा था, लेकिन उसे एडिट करके बिल्कुल अलग मतलब में दिखाया गया. ट्रोलिंग मैं झेल सकती हूं, लेकिन मेरे पिता के लिए यह बहुत तकलीफदेह था.

Ashnoor Kaur: Did Abhishek Bajaj call Ashnoor's father as soon as he left  the house?

बिग बॉस हाउस में आपके साथ बॉडी शेमिंग हुई, जिसपर लोगों ने आपको सपोर्ट किया. क्या कहेंगी आप? 

यह खुशी की बात नहीं, बल्कि ट्रॉमा है. लेकिन मैंने इसलिए बोला ताकि जो लोग यह सब झेल रहे हैं, उन्हें लगे कि वे अकेले नहीं हैं. बाहर आकर हजारों मैसेज मिले — अलग उम्र, अलग देश के लोग. तभी लगा कि मुझे कुछ करना चाहिए.

क्या बिग बॉस से बाहर आने के बाद आप तानिया मित्तल (Tanya Mittal) से मिली?

नहीं, मेरी अभी तक उनसे कोई बात नहीं हुई. 

Tanya Mittal and Ashnoor Kaur

अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के साथ बॉन्डिंग को अलग तरह से दिखाया गया? इसपर क्या कहना चाहेंगी आप? 

हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, बेस्ट फ्रेंड्स. लव एंगल को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, लेकिन हमारी दोस्ती सच्ची है.

Also Read: सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट, Ajay Devgn , Arjun Kapoor हुए शामिल

क्या आपने कोई गेम प्लान बनाकर शो में एंट्री ली थी?

नहीं. मैं जैसी हूं वैसी ही रही. बाद में समझ आया कि बिग बॉस में आपको हर चीज़ 10x करनी पड़ती है. रोहित शेट्टी ने भी यही कहा था.

क्या  गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) विनर और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt टॉप 2 में आना डिसर्व करते थे?

बिल्कुल! गौरव खन्ना  विनर बने क्योंकि वो डिसर्व करते थे, उनका सफ़र इतना शानदार था कि वो ही विजेता बनने चाहिए थे . 

Double Shocker in Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur & Shehbaz Badesha May Get  Evicted

क्या कोई ऐसा था जिसके बारे में आपने सोचा नहीं था कि वो घर में आएगा?

अमाल मलिक (Amaal Mallik),  उनका आना हैरान कर देने वाला था. पर मैं खुश हुई कि वे शो में आए. 

Bigg Boss 19 Grand Premiere: Ashnoor Kaur Aur Amaal Mallik Me Hui Cute Dosti, Ashnoor Ko Kiya Tease

क्या आप दोबारा कोई कैप्टिव रियलिटी शो करेंगी?

सोच-समझकर. बिग बॉस खूबसूरत जर्नी थी, लेकिन मेंटल हेल्थ पर असर डालती है. आखिरी हफ्तों में मुझे एंग्ज़ायटी होने लगी थी. इसलिए मैं अब सोच-समझकर कोई रियलिटी शो करेंगी या फिर नहीं करूंगी.

बिग बॉस से सबसे बड़ी सीख क्या रही?

लाइफ के लेसन्स और फैंस का प्यार. लोगों ने मुझे एक इंसान के तौर पर अपनाया, सिर्फ मेरे किरदार के रूप में नहीं.

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur's body-shaming on show proves we still haven't evolved - India Today

आप  Bigg Boss को एक शब्द में कैसे बताएंगी?

मैड हाउस (Mad House)

अगर बिग बॉस एक फिल्म होता तो उसका नाम?

जंगली 

आपकी बिग बॉस जर्नी से मेल खाता एक बॉलीवुड गाना?

पर्दा — यह गाना मेरे फैंस ने मुझे डेडिकेट किया है और मेरे लिए यह एक एंथम जैसा बन गया है. 

बिग बॉस का घर करण जौहर का सेट लगता है या रोहित शेट्टी का स्टंट ज़ोन?

दोनों का मिक्सचर

Karan Johar set or a Rohit Shetty

बिग बॉस हाउस घर जैसा लगता है या हॉस्टल जैसा?

 हॉस्टल, क्योंकि आप अपने माता-पिता से नहीं मिल सकते, 24×7 लोगों के साथ रहना पड़ता है और हर कोई पसंद भी नहीं आता। कुछ टॉक्सिसिटी रहती है. 

सबसे ज्यादा बाथरूम को लेकर कौन लड़ता था?

मैं और कुनिका मैम! वहां साफ-सफाई बहुत खराब थी, इसलिए हम बार-बार इस पर बात करते थे. 

अगर 24 घंटे का माइक हटा दिया जाए तो सबसे पहले क्या होगा?

मैं माइक नहीं हटाऊंगी. बाहर आने के बाद भी 2–3 दिन तक माइक सेट करने की आदत रही.

Bigg Boss 19 Voting Trend: Will Kunickaa Sadanand Be Evicted In Weekend Ka Vaar?

Also Read: सितारों से सजी Anand Pandit की ग्रैंड बर्थडे नाइट, Ajay Devgn , Arjun Kapoor हुए शामिल

फैंस के लिए कोई आपका कोई मैसेज?

दिल से धन्यवाद! आपका प्यार मेरी सबसे बड़ी ताकत है. और जैसा मैं हमेशा कहती हूं — मैं अपने फैंस की फैन हूं.

'Bigg Boss 19 | Actor Ashnoor Kaur | Reality Show India | Television actress | bigg boss news not present in content

Advertisment
Latest Stories