/mayapuri/media/media_files/U9F0HVHUJXTHzPnhP6lc.jpg)
शेमारू उमंग चैनल के शो 'चाहेंगे तुम्हे इतना' जिसके निर्माता बालाजी प्रोडक्शन हैं. नए रिश्ते और नए कहानी को दर्शाता ये शो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें स्वाति शर्मा और भरत अहलावत शो में मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं.शो में एक बहु और ससुर के प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है. आइये आपको बताते हैं इन दो सितारों ने एक दुसरे के बारे में क्या राज़ खोले हैं.
क्याआपदोनोंकोआपकीपहलीमुलाकातयादहै?
भरत- पिछलेशोमेंजबहमब्रीफकेलिएबालाजीकेऑफिसगएथेवहांहमारीपहलीमुलाकातहुईथी. उसशोमेंहमारालवट्रायंगलदिखायागयाथा. जबनरेशनखत्महुआउसकेबादजबहमजानेलगेतोस्वातिनेकहाथाकि “अभीतोतूइसकोलेकरजारहीहैलेकिनशोमेंयेमेराहोगा.”
एकदुसरेकाफर्स्टइम्प्रैशनक्याथा?
स्वाति-पहलीमुलाकातमेंतोयेमुझेबहुतस्वीटऔरमासूमलगाथा. लेकिनधीरेधीरेमुझेसमझआयाकियेबिल्कुलभीमासूमनहींहै. येक्यूटनटखटइन्सानहै.
भरत-जैसाइसकाकिरदारपिछलेशोमेंथायेबिल्कुलवैसीहींहै. इसकीचुलबुली, नॉटी, औरमजाककरनेवालीनेचरहै. बहुतअच्छीलड़कीहै, मैइससेकनेक्टकरपाताहूँ.
जबआपसेटपरशॉटदेनेकेलिएजातेहैंतोकौनसीतीनचीजेंकैरीकरतेहैं. एकदुसरेकेबारेमेंबतानाहै.
स्वाति- च्युइंगगम, फ़ोनऔरमेकअपबैगजोशायदयेमेकअपदादाकोदेदेतेहैं. औरहाँ, माइकभी.
भरत-स्क्रिप्ट, मोबाइल, जोयेकहींभीरखकरभूलजातीहै. इसकेसाथतोहमप्रैंककरतेरहतेहैं. हमइसकाफ़ोनकहींभीछुपादेतेहैं. औरयेपुरेसेटपरफिरउसको ढूंढती रहती है.
आप दोनों सबसे ज्यादा कौन सा फ्रेज (तकिया-कलाम) का इस्तेमाल करते हैं?
स्वाति- मै बताती हूँ भरत का. भरत सबसे ज्यादा ये लाइन इस्तेमाल करता है, “अबे! पागल है क्या?”
भरत- इसका ऐसा कोई तकिया कलाम तो नहीं है लेकिन ज्यादातर ये अपनी हीं बोलती रहती है, सामने वाले की नहीं सुनती है.
अगर आपको अपने दोस्ती को एक शब्द में बताना होगा तो वो शब्द क्या होगा?
भरत- लॉयल फ्रेंड
स्वाति- ब्यूटीफुल और क्यूट
ReadMore:
आदित्य के साथ रोमांस पर अनन्या पांडे ने सारा को क्यों दी थी चेतावनी
फिल्म 'दिल चाहता है' में लीड एक्ट्रेस होती स्मृति ईरानी? किया खुलासा
दीपिका और रणवीर को रामलीला के लिए क्यों करना चाहिए करीना का शुक्रिया
शूट से पहले स्टार्स करते हैं इन चीज़ों की मांग,फराह खान ने किया खुलासा