/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/anita-hassanandani-2025-07-15-15-46-40-2025-07-16-16-58-14.webp)
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassnandani) एक बार फिर दर्शकों के सामने नए अवतार में लौट रही हैं, लेकिन इस बार किसी काल्पनिक किरदार में नहीं, बल्कि खुद के असली रूप में —वो भी रियलिटी शो ‘छोरियां चली गाँव’ (Chhoriyan Chali Gaon) में के ज़रिये. हाल ही में मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा पाटिल ने उनसे मुलाक़ात की. जहाँ उन्होंने अपने इस नए सफर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि यह शो उनके लिए क्यों खास है, क्या चुनौतियाँ हैं और उन्होंने इसकी कैसी तैयारियाँ की हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
आपने अब तक टीवी पर कई किरदारों से लोगों का मनोररंजन किया है. लेकिन इस शो में आप अनीता ही है. क्या खास लगा इस शो में?
यह एक अलग और हटकर कॉन्सेप्ट है. मुझे लगता है कि इस शो से लोग खुद को कनेक्ट फील करेंगे. गाँव का काम करते हुए सभी लड़कियां बहुत क्यूट लगेंगी और कभी- कभी मजाकिया भी. इस शो में बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. सबसे ज़रूरी बात ये है कि इसमें आप दर्शकों से और गाँव के लोगों से एक असली और दिल से जुड़ाव बना पाते हैं.शो में एडवेंचर, इमोशनऔर असली जिंदगी की झलक भी है. कुल मिलाकर शोमें सब कुछ है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/16/shilpa-patil-with-anita-hassanandani-2025-07-16-17-00-06.webp)
एक मां होने के नाते अपने बेटे आरव से दूर रहना कितना मुश्किल फैसला था?
बहुत मुश्किल! लेकिन मेरे पति रोहित ने मुझे बहुत सपोर्ट किया.उन्होंने कहा कि यह कॉन्सेप्ट अच्छा है और मुझे इसे करना चाहिए. इससे रोहित और आरव की बॉन्डिंग और मजबूत होगी. मेरी सास भी हैं जो गोवा से मुंबई आ गयी हैं, वो भी आरव को बहुत प्यार करती हैं. वो ही मेरे बाद उसका ख्याल रखेगी.मुझे लगता है कि इस शो से मैं मज़बूत बनकर लौटूंगी और आरव भी मजबूत होगा.
क्या आप कभी गाँव गयी है? क्या आपको इसका कोई अनुभव है? क्या कोई खास तैयारी की आपने गाँव में रहने के लिए?
हाँ, मैं एक बार शूट के लिए गाँव गयी थी तो मुझे मच्छर ने काट लिया था तो इससे बचने के लिएमैंने इस बार गम्बूट्स, मच्छर भगाने वाला स्प्रे सब रख लिया है. इसकेअलावा धूप से बचने के लिए मैंने कैप वगैरह भी ली है और इसके साथ ही अब मैं शो में जाने के लिए तैयार हूँ.
आप हमेशा अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं,इस बार लुक्स का क्या होगा?
इस शो में मेरी स्टाइलिंग बैकसीट पर रहेगी. मैं वहां मेकअप के बिना भी कंफर्टेबल हूँ.मुझे लगता है लोगों को मेरा असली रूप देखने का मौका मिलना चाहिए और मैं इसके लिए तैयार हूँ.
शो में जब सारे प्रतिभागी एक साथ होंगे, तो टकराव और तनाव की संभावना रहती है. क्या आप इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हैं?
बिल्कुल! जैसे रोज़मर्रा की ज़िंदगी में मैं पेश आती हूँ, वैसे ही यहां भी रहूंगी. सब्र रखूंगी, लेकिन अगर वो खत्म हुआ तो जो भी होगा देखा जाएगा. मेरा इरादा है कि मैं खुला दिल लेकर जाऊं और हर टास्क में अपना 100% दूं.
शो के होस्ट रणविजय के बारे में क्या कहेंगी?
रणविजय बहुत प्यारे इंसान हैं और हर कंटेस्टेंट से बहुत अच्छे से जुड़ते हैं. मैं उन्हें पहले से जानती हूँ और वो परिवार जैसे हैं. वो भी अपने दो बच्चों को छोड़कर आ रहे हैं, तो हमारी एक अलग ही बॉन्डिंग होगी. जब भी मैं भावुक होऊंगी, मुझे पता है मैं उनके कंधे पर रो सकूंगी.
अपने फैन्स के लिए क्या कहना चाहेंगी?
मुझे हमेशा प्यार देने के लिए शुक्रिया. मुझे उम्मीद है कि इस शो के ज़रिए आप मुझे मेरे असली रूप में देखेंगे और और भी ज़्यादा प्यार देंगे.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
Happy Birthday Katrina Kaif: जोया से लेकर लैला तक कैटरीना कैफ की सबसे हिट भूमिकाएं
Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट