Advertisment

Bajrangi Bhaijaan 2 पर Kabir Khan और Salman Khan की बातचीत शुरू, फिल्म को लेकर शेयर किया नया अपडेट

ताजा खबर: Bajrangi Bhaijaan 2: निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुष्टि की है कि सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान 2 को लेकर बातचीत चल रही है.

New Update
Bajrangi Bhaijaan 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Bajrangi Bhaijaan 2: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की 'बजरंगी भाईजान' सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी और दमदार किरदारों के लिए दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. वहीं फैंस इस फिल्म के सीक्वल का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. निर्देशक कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान 2' (Bajrangi Bhaijaan 2) को लेकर अपडेट शेयर किया हैं.

'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर कबीर खान ने शेयर किया अपडेट

Bajrangi Bhaijaan 2

दरअसल, निर्देशक कबीर खान ने 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर खुलासा किया कि वह और सलमान खान सीक्वल के लिए फिर से साथ काम करने पर चर्चा कर रहे हैं. बातचीत जारी रहने की पुष्टि करते हुए कबीर खान ने देकर कहा कि वे सावधानी बरत रहे हैं. उन्होंने कहा, "हमने बजरंगी भाईजान 2 के बारे में जरूर बात की है. आज के जमाने में जब सभी फ्रैंचाइजी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हम बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि हम पिछले दो दशकों की सबसे लोकप्रिय फिल्म का सीक्वल सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बनाना चाहते".

'हम 'बजरंगी भाईजान 2' जरूर लाएंगे'- कबीर खान 

kabir khan and salman

इसके साथ- साथ कबीर खान ने बताया कि वह और सलमान, दोनों ही मूल फिल्म की विरासत को भुनाने के लिए सीक्वल बनाने की जल्दबाजी नहीं करने पर सहमत हैं. उन्होंने आगे कहा, "हम 'बजरंगी भाईजान' जैसी खूबसूरत फिल्म की विरासत को खराब नहीं करना चाहते. अगर कोई कहानी हमारे दिमाग में आती है. शायद अभी या एक साल बाद तो हम 'बजरंगी भाईजान 2' जरूर लाएंगे".

"मैं 'बजरंगी भाईजान' 2 का निर्देशन करना पसंद करूंगा"- कबीर खान 

kabir khan and salman khan


वहीं  कबीर खान ने आगे स्पष्ट किया कि वह अपने करियर में कभी भी सीक्वल बनाने के इच्छुक नहीं रहे, लेकिन इस खास कहानी का एक खास स्थान है. उन्होंने कहा, "मैं 'बजरंगी भाईजान' 2 का निर्देशन करना पसंद करूंगा, लेकिन सही कारणों से, गलत कारणों से नहीं. मैं इसे बॉक्स ऑफिस नंबरों के लिए नहीं, बल्कि बजरंगी भाईजान जैसी कल्ट फिल्म की विरासत के साथ न्याय करने के लिए करना चाहता हूं".

साल 2015 में रिलीज हुई थी 'बजरंगी भाईजान'

Bajrangi Bhaijaan

'बजरंगी भाईजान' साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी इस फिल्म में करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भगवान हनुमान का एक भक्त है, जो किसी भी तरह से एक मूक छह वर्षीय पाकिस्तानी लड़की को उसके देश वापस ले जाने की यात्रा पर निकलता है. बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा  का कलेक्शन किया था.ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं

Tags : bajrangi bhaijaan 2 | bajrangi bhaijaan 2 film | bajrangi bhaijaan 2 release date | bajrangi bhaijaan 2 update | bajrangi bhaijaan 2 announcement | salman khan movie bajrangi bhaijaan 2 | Kabir Khan break Silence on Bajrangi Bhaijaan 2 | kabir khan | director kabir khan | kabir khan instagram | Salman Khan | salman khan new film | salman khan new look | salman khan new movie | Salman Khan new song | salman khan news latest | salman khan news today | Salman Khan new video | salman khan new update news | Salman Khan New Movies

Read More

Dipika Kakar undergoes mammography: लीवर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, एक्ट्रेस को सता रहा था इस बात का डर

Dheeraj Kumar Death: दिग्गज प्रोड्यूसर धीरज कुमार का हुआ निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे एक्टर

Veteran Actor Dheeraj Kumar Hospitalised: दिग्गज एक्टर- प्रोड्यूसर धीरज कुमार की अचानक बिगड़ी तबीयत, हालत गंभीर

PM Modi ने दिग्गज एक्ट्रेस B Saroja Devi को दी श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories